ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेटली ने राहुल की ‘समझ’ पर उठाया सवाल, कहा-वह कितना जानते हैं?

जेटली ने एनपीए, नीरव मोदी और रोजगार जैसे मुद्दों पर राहुल के आरोपों का खंडन किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण की तीखी आलोचना की है. जेटली ने कहा, आखिर वह कितना जानते हैं? वह चीजों को कब समझेंगे?' राहुल ने मंदसौर में किसानों की सभा को संबोधित किया था.

जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है- हर बार मैं राहुल गांधी के विचारों को सुनता हूं और खुद से सवाल करता हूं कि आखिर कांग्रेस अध्यक्ष को एनडीए सरकार के कामकाज के बारे में कितनी जानकारी है. वह कितना जानते हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेटली ने राहुल के भाषणों में मोदी सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है. उन्हों कहा कि क्या राहुल को पर्याप्त जानकारी नहीं देते या फिर वह तथ्यों से खिलवाड़ करते हैं. उन्होंने मंदसौर में जो भाषण दिया है उसमें गलतबयानी की. जेटली ने राहुल के भाषणों के छह बिंदुओं पर जवाब दिया है.

1. शीर्ष उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने के बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 15 शीर्ष उद्योगपतियों के 2.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को माफ करने के आरोप पर जेटली ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की यह बात तथ्यात्मक रूप से पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योगपतियों का एक रुपया भी माफ नहीं किया. तथ्य इसके ठीक उलट है. जिन लोगों के ऊपर बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों का बकाया है, उन्हें दिवालिया घोषित किया गया और उन्हें आईबीसी कोड के जरिये उनकी कंपनी से बेदखल किया गया है. इस कानून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लागू किया. इनमें ज्यादतर कर्ज यूपीए शासन के दौरान दिए गए.

2. नीरव मोदी को पैसा देने के बारे में

राहुल ने टिप्पणी की थी कि मोदी ने हीरा कारोबारियों को 35,000-35,000 करोड़ रुपये दिए जो अब देश छोड़कर चले गए हैं. इस पर जेटली ने कहा कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत है. बैंक धोखाधड़ी 2011 में शुरू हुई. उस समय यूपीए का का शासन था. इसका पता एनडीए सरकार में चला.

3. एनपीए पर राहुल के आरोप पर

जेटली ने कहा कि राहुल ने यह भी आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार केवल उद्योगपतियों को कर्ज दे रही है किसानों को नहीं. जेटली ने कहा कि ऐसा यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल में हुआ. आज जो फंसे कर्ज हैं , उसका बड़ा हिस्सा बैंकों ने 2008-14 में दिया था और उस दौरान यूपीए सरकार में थी.

4. मोबाइल की भारत में मैन्यूफैक्चरिंग पर

राहुल ने कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आई तो चीन में बनने वाले मोबाइल भारत में बनेंगे. जेटली ने कहा यह राहुल की अज्ञानता है. जब 2014 में यूपीए सत्ता में थी तो भारत में सिर्फ दो मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिटें थी लेकिन अब 120 यूनिटें हैं और उनमें 1,32,000 करोड़ का निवेश हुआ है.

5. रोजगार न पैदा करने के आरोप पर

राहुल ने मोदी सरकार पर रोजगार में बढ़ोतरी न करने का आरोप लगाया था. इस पर जेटली ने कहा कहा कि जीडीपी के आंकड़े इसकी तसदीक करते हैं कि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ती इकनॉमी है. कंस्ट्रक्शन में दहाई अंक में बढ़ोतरी हुई है, मैन्यूफैक्चरिंग में विस्तार हुआ. पूंजी निर्माण हुआ है. इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश हुआ और ग्रामीण भारत में निवेश बढ़ा है. ये सब मिल कर रोजगार पैदा कर रहे हैं.

0

6. हर खेत को सड़क पर जोड़ने की बात पर

राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार आई तो हर खेत को सड़क से जोड़ा जाएगा. इस पर जेटली ने कहा कि राहुल शायद दिग्विजय सरकार के जमाने की बात रहे हैं. जब 2003 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस आई थी तो यहां सबसे खराब सड़कें थीं. इसी वजह से वह सत्ता से बाहर गई. शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी ने ग्रामीण सड़कों पर तिगुना निवेश कराया. यह एनडीए सरकार हुआ. एनडीए सरकार में ग्राम सड़क योजना पर तिगुना निवेश हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×