ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल के घर डिनर पार्टी, परिवार के साथ पहुंचे AAP विधायक

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप के सभी विधायकों को परिवार के साथ डिनर पर बुलाया. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी में चल रही उठा-पटक के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार रात पार्टी के सभी विधायकों को परिवार के साथ डिनर पर बुलाया. कपिल मिश्रा को पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद पार्टी के अंदर भी कलह की बातें की जा रही थीं.

केजरीवाल इस डिनर के जरिए ये संदेश देना चाह रहे होंगे कि सभी विधायकों से उनके अच्छे संबंध हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आप के विधायकों ने इस डिनर को मुख्यमंत्री की तरफ से आयोजित एक सामान्य ‘स्नेह मिलन समारोह’ बताया. विधायकों ने केजरीवाल को अपने समर्थन का संकल्प जताया.

पंजाब, गोवा विधानसभा चुनाव और उसके बाद दिल्ली एमसीडी चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी में अंदरूनी लड़ाई चल रही थी. आप नेता अमानतुल्ला ने ये कहकर तूफान खड़ा कर दिया था कि कुमार विश्‍वास बीजेपी की शह पर पार्टी को तोड़ना चाहते हैं. अमानतुल्‍ला खान को पार्टी के पदों से हटा दिया गया. रुठे विश्वास को केजरीवाल और पार्टी के बड़े नेताओं ने मिलकर किसी तरह मनाया तो कपिल मिश्रा नई मुसीबत बनकर सामने आ गए.

किसी तरह ये मामला ठंडा पड़ा तो कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर 2 करोड़ का रिश्वत लेने का आरोप लगाकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया. केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा रोज नए-नए खुलासे कर रहे हैं, उनके खिलाफ अनशन पर भी बैठे. कपिल ने तो केजरीवाल को जेल भेजने की कसम तक खाई है. अब पार्टी में मचे इस घमासान के बीच केजरीवाल दूसरे विधायकों को अपने विश्वास में लेना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने घर पर सभी विधायकों को खाने पर बुलाया.

(इनपुट भाषा के साथ)

ये भी पढ़ें-

कपिल मिश्रा के केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×