Delhi (दिल्ली): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 22 मार्च को दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ED ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद 24 मार्च को "आप" सरकार की मंत्री अतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने जेल से भेजे गए अरविंद केजरीवाल के पहले ऑर्डर को पढ़ा. NDTV ने ED के सूत्रों के हवाले बताया कि जेल में अरविंद केजरीवाल के पास कंप्यूटर, पेन और पेपर नहीं हैं, ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि उन्होंने ऑर्डर कैसे दिया?
केजरीवाल ने जेल से क्या ऑर्डर भेजा?
दरअसल, रविवार 24 मार्च की सुबह दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते हुए भी दिल्ली की जनता के हित में बतौर जल मंत्री उनके पास एक ऑर्डर भेजा है कि राजधानी वासियों को हो रही पानी की कमी और सीवर की समस्याओं को तुरंत हाल किया जाये और गर्मियों में पर्याप्त टैंकरों का इंतजाम किया जाये.
अतिशी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ये पढ़ते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए. "मैंने साोचा ये इंसान किस मिट्टी के बने हैं जो इतनी विपरीत परिस्थिति में अपने बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि दिल्ली वालों के बारे में सोच रहे है." अतिशी आगे कहती हैं कि केजरीवाल अपने आप को केवल दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं मानते वो दिल्ली की 2 करोड़ जनता को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.
ED के सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल ने जेल से ऑर्डर कैसे दिया इस मामले में वो जांच कर रहे हैं. इससे पहले केजरीवाल की पत्नी सुनीता उनसे मिलने ED हेडक्वार्टर गई थी, उनके हांथ में कुछ कागज भी थे. अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद ये वही कागजात रहे हों. सूत्रों का कहना है कि फिलहाल ED इसकी जांच में जुटी है
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक की ED की कस्टडी में भेज दिया था. इसके बाद केजरीवाल ने हाई कोर्ट में तत्काल सुनवाई की अपील भी की लेकिन कोर्ट ने उसे स्वीकृत नहीं किया. केजरीवाल से पहले भी उनकी पार्टी के कई नेता इस मामले में जेल में हैं.
BRS नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR की बेटी K कविता को भी ED ने इसी मामले में गिरफ्तार किया है. शनिवार को के. कविता के मामले में कोर्ट ने उनकी कस्टडी को 26 मार्च तक बढ़ा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)