ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद का नाम बदलने को लेकर योगी के बयान पर ओवैसी का पलटवार

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के चुनाव प्रचार में वार-पलटवार जारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद का नाम बदलने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ओवैसी ने कहा है, ''आपकी पूरी पीढ़ी खत्म हो जाएगी लेकिन हैदराबाद का नाम हैदराबाद ही रहेगा, चुनाव हैदराबाद और भाग्यनगर के बीच है, और अगर आप चाहते हैं कि हैदराबाद का नाम नहीं बदला जाए तो मजलिस के लिए वोट करें.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि हैदराबाद निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘’उत्तर प्रदेश में BJP के सत्ता में आने के बाद हमने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया. फिर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर क्यों नहीं रखा जा सकता?’’

योगी पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा, ''वे नाम बदलना चाहते हैं. वे (BJP वाले) हर चीज का नाम बदलना चाहते हैं. आपका नाम बदल दिया जाएगा लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं बदला जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आते हैं और कहते हैं कि वह (हैदराबाद) का नाम बदलेंगे. क्या आपने इसके लिए कोई ठेका लिया है?''

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के आगामी चुनाव में BJP काफी ताकत झोंकती दिख रही है. टीआरएस शासित 150 सदस्यीय GHMC के लिए एक दिसंबर को वोटिंग होगी. BJP के लिए यह चुनाव हैदराबाद में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और तेलंगाना के भीतरी इलाकों में ज्यादा से ज्यादा जमीन हासिल करने का एक मौका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×