ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन में सब ठीक नहीं: अशोक चव्हाण

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट भी जता चुके हैं नाराजगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने माना है कि सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने इस मामले को शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने उठाने की भी बात कही. चव्हाण ने कहा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हां, कुछ दिक्कतें हैं. हम इसे मुख्यमंत्री के साथ साझा करेंगे. हम मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहे हैं और तब हम उनके साथ विस्तार से सारी बात करेंगे. हमें अगले दो दिन में उनसे मुलाकात होने की उम्मीद है.
अशोक चव्हाण

प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट भी जता चुके हैं नाराजगी

इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री बालासाहेब थोराट ने भी ऐसी ही टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, ''हमारे कुछ मुद्दे हैं, जिनका समाधान बातचीत के जरिए निकल जाएगा. लेकिन हम कहना चाहते हैं कि फैसले लेने वाली प्रक्रिया में कांग्रेस को उसका हक मिलना चाहिए.''

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस का असंतोष विधान परिषद में खाली हो रही 12 सीटों को लेकर भी है. इन 12 सीटों में शिवसेना को 5, एनसीपी को 4 और कांग्रेस को 3 सीटें दिए जाने का प्रस्ताव दिया जा रहा है.

इससे पहले अशोक चव्हाण ने कांग्रेस को निर्णय प्रक्रिया में शामिल करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि वे भी नहीं चाहते कि गठबंधन में बात-बात पर विवाद हो.

वहीं बालासाहेब थोराट भी साफ कह चुके हैं कि विकास कार्यों के लिए एनसीपी के मंत्रियों को ज्यादा अहमियत दी जाती है.

पढ़ें ये भी: केजरीवाल-शाह की मीटिंग खत्म:घर-घर सर्वे,6 दिन में टेस्टिंग तिगुनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×