ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम GST बिल पास करने वाला पहला राज्य बना, पीएम मोदी ने दी बधाई

विपक्ष ने जीएसटी के प्रभाव के आकलन के लिए चर्चा की मांग की थी, लेकिन बाद में वह मान गया. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. विधानसभा में इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

विधानसभा के मौजूदा सेशन में विधेयक पेश करने से पहले राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार सुबह विधेयक को मंजूरी दे दी.

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विधेयक के पास होने के बाद ट्वीट किया, ‘विधानसभा में आज एक ऐतिहासिक विधेयक पारित हुआ. असम जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.’

सोनोवाल ने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि तेज आर्थिक विकास तथा बेहतर राजस्व संग्रह के माध्यम से असम को जीएसटी से लाभ होगा.”

पीएम ने दी बधाई

सोनोवाल ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान विधेयक के पारित होने पर उन्हें बधाई दी है.

राज्य के वित्तमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने कहा कि उद्योग को पॉजिटिव मेसेज देने के लिए मुख्यमंत्री चाहते थे कि असम इस विधेयक को पारित करने वाला पहला राज्य बने.

विपक्ष ने किया समर्थन

विपक्षी कांग्रेस और ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायकों ने भी विधेयक का समर्थन किया, हालांकि उन्होंने पहले असम और राज्य के लोगों पर जीएसटी के प्रभाव के आकलन के लिए चर्चा की मांग की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×