ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की मौजूदगी में 24 मई को असम के CM पद की शपथ लेंगे सोनोवाल

सर्बानंद सोनोवाल ने की असम के पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल 24 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

बीजेपी के नेतृत्व वाली नई सरकार में मुख्यमंत्री पद के लिए सर्वानंद सोनोवाल के अलावा सरकार में शामिल होने वाले बाकी मंत्री भी शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गुवाहाटी के खानपारा मैदान में आयोजित किया जाएगा. 126सदस्यीय असम विधानसभा में बीजेपी ने 60 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के सहयोगी असम गण परिषद को 14 और बोडो पीपुल्स फ्रंट को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

सोनोवाल ने की असम के पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक

सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को असम के पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ दूसरे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. सोनोवाल और पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय के बीच बैठक किस संदर्भ में हुई इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे नियमित परिपाटी करार देते हुए इस मुलाकात के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×