ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने अजय माकन को बनाया राजस्थान मामलों का प्रभारी महासचिव

हाल ही में अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने विश्वासमत जीता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने रविवार को अविनाश पांडे की जगह अजय माकन को राजस्थान मामलों का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है. इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में पार्टी के 'बागियों' की तरफ से उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए 3 सदस्यीय समिति का भी गठन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के हाल के मुद्दों के सुचारू समाधान के लिए 3 सदस्यीय समिति बनाई है. समिति के सदस्य अहमद पटेल, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस महासचिव और राजस्थान मामलों के प्रभारी अजय माकन हैं.’’

वहीं, राजस्थान मामलों के प्रभारी को लेकर पार्टी ने एक बयान में कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने अविनाश पांडे की जगह पर अजय माकन को राजस्थान के मामलों का प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी पांडे के योगदान की प्रशंसा करती है.’’

बता दें कि पिछले महीने राजस्थान में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया था. पायलट के साथ कांग्रेस के 18 अन्य विधायक भी आ गए थे.

हालांकि, अब पायलट और अन्य विधायकों के फिर से कांग्रेस के साथ आने के बाद 'बगावत' शांत दिख रही है. हाल ही में अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने विश्वासमत जीता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट खेमे ने आरोप लगाया था कि पांडे मुख्यमंत्री गहलोत के काफी करीबी हैं और उन्होंने उनके पक्ष को निष्पक्षता से नहीं सुना. बात माकन की करें तो पार्टी ने मतभेद सुलझाने और विधानसभा में बहुमत खोने की संभावना से सरकार को बचाने के लिए हाल ही में उन्हें पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान भेजा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×