ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम के बचाव में आईं पत्नी,कहा-वो ऐसे नहीं हैं,फंसाया जा रहा है

महिला सांसद के खिलाफ  टिप्पणी कर फंसे आजम खान की पत्नी ने कहा, उर्दू की मिठास से ऐसा लग रहा है कि कुछ गलत कहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में सदन का संचालन कर रहीं सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर घिर चुके आजम खान का उनकी पत्नी ने बचाव किया है. आजम की पत्नी और राज्यसभा मेंबर ताजीन फातिमा ने कहा कि उर्दू भाषा की मिठास की वजह से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कुछ गलत कहा. वह अच्छी तरह जानती हैं कि आजम ऐसे नहीं हैं. उन्हें जया प्रदा के मामले में फंसाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि संसद में आजम खान को रोकने के लिए उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा

यह सब उनके खिलाफ साजिश के तहत हो रहा है. उर्दू भाषा की मिठास ही ऐसी है कि उन्होंने कुछ गलत कहा है. वह ऐसे नहीं हैं. उन्हें जया प्रदा के मामले में भी फंसाया गया था. 

आजम के बयान पर संसद में जम कर हंगामा

तीन तलाक बिल पर चर्चा के आजम खान रमा देवी पर दिए बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी सांसदों के अलावा कई विपक्षी दलों ने आजम खान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इसे लेकर काफी देर तक लोकसभा में हंगामा हुआ. लोकसभा स्पीकर अब आजम खान पर फैसला लेंगे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आजम खान के इस बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि आज तक सदन में किसी ने ऐसी हिमाकत नहीं की. ये पूरे सदन का अपमान है. आजम खान ने पूरे देश के सामने सदन को शर्मसार कर दिया. अगर ऐसा सदन के बाहर होता तो पुलिस कार्रवाई करती. उन्होंने स्पीकर से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बोले थे आजम खान?

आजम खान ने तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान अपने संबोधन की शुरुआत शायरी से की. उन्होंने कहा, तू इधर-उधर की न बात कर ये बता कि काफिला कैसे लुटा?... उनके ऐसा बोलते ही स्पीकर की चेयर पर बैठीं सांसद रमा देवी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप भी इधर-उधर मत देखिए मेरी तरफ देखिए. इसके बाद आजम खान ने मजाकिया लहजे में कहा,मैं तो आपको इतना देखूं कि आप मुझसे कहें कि नजर हटा लो. आप मुझे इतनी प्यारी लगती हैं कि आपकी आंखों में आंखे डाले रहूं ये मेरा मन करता है. मैं तो आपसे कभी नजर ना हटाऊं. हालांकि हंगामे के बाद आजम खान ने कहा कि आप मेरी प्यारी बहन हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×