ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले- त्रिपुरा CM ने बताया साजिश, हसीना ने दिए निर्देश

Bangladesh Attacks on Hindus: PM शेख हसीना ने तत्काल कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया- रिपोर्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुर्गा पूजा के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों पर बढ़े हमलों पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह भारत-बांग्लादेश संबंधों को नुकसान पहुंचाने की एक ठोस साजिश का हिस्सा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी 19 अक्टूबर को अपने गृह मंत्री को हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से बिना जांचे-परखे सोशल मीडिया पर मौजूद किसी भी चीज पर भरोसा नहीं करने के लिए कहा है.

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा समारोह के दौरान सोशल मीडिया पर एक कथित ईशनिंदा से जुड़े पोस्ट वायरल होने के बाद बांग्लादेश में 13 अक्टूबर के बाद से हिंदू मंदिरों पर हमले तेज हो गए हैं.

रविवार, 16 अक्टूबर की देर रात भीड़ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कम से कम 20 घरों में आग लगा दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम छह लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए.

विश्वास है कि बांग्लादेश प्रशासन इन घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करेगा- सीएम बिप्लब कुमार देब

19 अक्टूबर की सुबह महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि,

“भारत-बांग्लादेश की दोस्ती दुनिया के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है. ये सब उस मिसाल को नुकसान पहुंचाने की साजिश के तहत किया जा रहा है. हम इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं. हमें विश्वास है कि बांग्लादेश प्रशासन इन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करेगा”
0

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कट्टरपंथी ताकतों ने दुर्गा पूजा के दौरान और उसके बाद सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थानों पर हमला करने की साजिश रची.

भारतीय उच्चायोग जल्द ही बांग्लादेश सरकार के चर्चा करेगा- गृह राज्य मंत्री

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हालिया हमलों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि,

“केंद्र सरकार चिंतित है. बांग्लादेश सरकार मामले की जांच कर रही है और इस पर प्रभावी ढंग से काम कर रही है. भारतीय उच्चायोग जल्द ही बांग्लादेश सरकार के साथ भी चर्चा करेगा”

इसके अलावा पश्चिम बंगाल विश्व हिंदू परिषद ने भी कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को 'बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हिंसा' को लेकर पत्र लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेख हसीना ने अपने गृह मंत्री को कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया- रिपोर्ट

19 अक्टूबर को साप्ताहिक कैबिनेट मीटिंग के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने अपने गृहमंत्री असदुज्जमां खान को धर्म का उपयोग करके हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. ढाका ट्रिब्यून अखबार ने कैबिनेट सचिव खांडकर अनवारुल इस्लाम के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल हुईं प्रधानमंत्री हसीना ने भी देश के लोगों से बिना जांचे-परखे सोशल मीडिया पर मौजूद किसी भी चीज पर भरोसा नहीं करने का आग्रह किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×