हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनावों से पहले शक्ति प्रदर्शन के लिए रोहतक में आज 'परिवर्तन महारैली' की. इस दौरान हुड्डा ने न सिर्फ खट्टर सरकार पर सवाल दागे, बल्कि अपनी ही पार्टी कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. हुड्डा ने खासतौर पर आर्टिकल 370 के मुद्दे पर अपनी कड़ी राय रखी और कहा कि देश के मामले में कोई समझौता नहीं हो सकता.
इसके साथ ही हुड्डा ने अपनी रैली से कांग्रेस आलाकमान को भी ये बताने की कोशिश की, कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में पार्टी का नेतृत्व करने का मौका उन्हें दिया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
370 के हटने का विरोध करने वालों पर फिर भड़के हुड्डा
“मैं एक देशभक्त परिवार में पैदा हुआ था. जो लोग 370 हटने का विरोध कर रहे हैं, उनको बोलना चाहता हूं-
उसूलों पर जहां आंच आए, वहां टकराना जरूरी है, जो जिंदा है तो जिंदा दिखना जरूरी है.”
75 फीसदी नौकरियां सिर्फ हरियाणा के लोगों के लिए: हुड्डा
“अगर हमारी सरकार बनी, तो हम भी आंध्र प्रदेश की तरह कानून लागंगे. इससे 75 फीसदी नौकरियां सिर्फ हरियाणा के लोगों के लिए रहेंगी.”भूपिंदर सिंह हुड्डा
खट्टर सरकार अपने 5 साल का हिसाब देः हुड्डा
भूपिंदर हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा सरकार अपने 5 सालों का हिसाब देना चाहिए- “370 को हटाने के फैसले की आड़ में न छुपे हरियाणा सरकार, बल्कि अपने 5 सालों का हिसाब दे. हरियाणा के हमारे फौजी भाई भी कश्मीर में तैनात हैं, इसलिए मैंने इसका समर्थन किया है.”
देशभक्ति पर कोई समझौता नहींः भूपिंदर हुड्डा
आर्टिकल 370 हटाने के मुद्दे पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा- “जब सरकार कोई अच्छा कदम उठाती है, तो मैं उसका समर्थन करता हूं. मेरे कई साथियों ने 370 को हटाने का विरोध किया. मेरी पार्टी अब भटक गई है. ये पहले वाली कांग्रेस नहीं रही है. देशभक्ति के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करूंगा.”