ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले मांझी ने कैसे बढ़ाई नीतीश कुमार की टेंशन?

मांझी ने हालांकि नीतीश के विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर की जा रही कवायद की भी प्रशंसा की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों बीजेपी की विरोधी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं. इसे लेकर विपक्षी दलों की एक बैठक 12 जून को पटना में होने वाली है. इस बीच, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में पांच सीटों की मांग कर नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी. अब बीजेपी इस पर चुटकी ले रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांच सीटों की खुली मांग

साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने HAM के लिए पांच सीटों की खुली मांग कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने दबाव बनाने के लिए यह भी कहा है कि हक तो ज्यादा का बनता है, लेकिन अगर ये भी ना मिला तो फिर वो चल देंगे.

ऐसी स्थिति में भले सरकार को कोई परेशानी नहीं हो लेकिन विपक्षी एकता में जुटे नीतीश कुमार के लिए यह झटका जरूर माना जा सकता है.

मांझी ने हालांकि नीतीश के विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर की जा रही कवायद की भी प्रशंसा की.

इधर, मांझी के इस बयान पर महागठबंधन के नेता मुंह नही खोल रहे लेकिन बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मांझी की मांग सही है और महागठबंधन को उनकी मांग को मान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मांझी की वाजिब मांग है.

गौरतलब है कि मांझी अप्रैल में दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×