बिहार चुनाव में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार जारी है, इस बीच नीतीश कुमार ने एक रैली में संन्यास का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की एक रैली में कहा है कि ये चुनाव उनका आखिरी चुनाव है.
जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और ये मेरा आखिरी चुनाव है.धमदाहा विधानसभा की रैली में नीतीश कुमार
यहां से NDA ने महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में नीतीश ने अपनी रैली में महिलाओं के मुद्दों पर बात की और विपक्ष पर हमलावर दिखे. नीतीश का कहना है कि पहले की सरकारों में महिलाओं को घर में कैद रहने वाली समझा जाता था, स्कूल नहीं भेजा जाता था. लेकिन उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए खूब काम किया है.
कोई किसी को देश से नहीं निकाल सकता: नीतीश कुमार
इससे पहले 4 अक्टूबर को एक तरफ जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव की एक रैली में कह रहे थे कि CAA के जरिए जो लोग देश की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं उसे बाहर किया जाएगा. कटिहार की रैली में में उन्होंने कहा कि घुसपैठिए को बाहर निकालेंगे. इसके बाद किशनगंज की एक रैली में नीतीश कुमार कहते नजर आए कि देश से लोगों को बाहर निकालने की बात कौन करता रहता है, ये सब सही नहीं हैं. उन्होंने कहा-
एक-एक बात जान लीजिए. कौन दुष्प्रचार करता रहता है, फालूत बात कहता रहता है. कौन किसको देश से बाहर करेगा, किसे में भी दम नहीं है कि हमारे लोगों को बाहर करेगा, सब हिंदुस्तान के लोग हैं, भारत के लोग हैं. कुछ लोग चाहते हैं कि समाज में झगड़ा चलता रहे, कोई काम नहीं करना पड़े. और हम तो काम करते रहते हैं, हमारा मकसद ये है कि सब लोग प्रेम-भाईचारे से रहेंगे तो तरक्की करेंगे, आगे बढ़ेंगे.किशनगंज की रैली में नीतीश कुमार
बता दें कि बिहार में दो चरण के चुनाव हो चुके हैं. नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)