बिहार (Bihar) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Election) के लिए ओपिनियन पोल आने शुरू हो गए है. लोकनीति-CSDS के पोल को आज तक न्यूज चैनल दिखा रहा है. इस ओपिनियन पोल से आपको कई सारे सवालों को जवाब मिलेंगे. जैसे कि क्या एनडीए की सरकार वापस आ रही है या फिर महागठबंधन नीतीश को सत्ता से बेदखल करने वाली है? जनता क्या चाहती है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनें या फिर इस बार तेजस्वी के रूप में मिले नया चेहरा?
बिहार के लिए बेहतर मुख्यमंत्री कौन?
लोकनीति-CSDS सर्वे में ये भी पूछा गया कि बिहार के लिए सबसे बेहतर मुख्यमंत्री कौन है. इसमें ये निकलकर आया कि 31% लोग नीतीश कुमार को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके ठीक बाद सिर्फ 4% के फासले पर 27% के साथ आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव हैं. इसके बाद चिराग पासवान को बतौर मुख्यमंत्री सिर्फ 5% लोग और सुशील मोदी को बतौर मुख्यमंत्री सिर्फ 4% लोग देखना चाहते हैं.
लोकनीति-CSDS का सैंपल साइज 3731
बिहार चुनाव पर लोकनीति-CSDS का जो ओपिनियन सर्वे हुआ है उसमें बिहार के 37 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया है. ये सर्वे का राज्य में 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर बीच किया गया है. सर्वे कुल 148 पोलिंग स्टेशन तक पहुंचा और सर्वे का सैंपल साइज 3731 रहा. सैंपल साइज के बैकग्राउंड की बात करें तो 90% सैंपल ग्रामीण इलाकों से और 10% सैंपल शहरी इलाकों से लिया गया है. इस सर्वे में आयु वर्ग की विविधता, जातिगत विविधता का भी ख्याल रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)