ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी फिर बोले-15 साल की सरकार में कोई गलती हुई हो तो माफ करना

राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर एक बार फिर तेजस्वी यादव राज्य की जनता से अपील करते नजर आए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर एक बार फिर तेजस्वी यादव राज्य की जनता से अपील करते नजर आए. तेजस्वी का कहना है कि आरजेडी के 15 साल की सरकार के दौरान अगर कोई गलती हुई हो तो उसके लिए वो माफी मांगते हैं.

जिनकी रीढ़ की ​हड्डी होती है वही झुकता है जिसकी नहीं होती वो रेंगता है. आज तक हमने विचारधारा का सौदा नहीं करा,किया होता तो आज तेजस्वी बिहार का मुख्यमंत्री होता.
तेजस्वी यादव

इससे पहले 2 जुलाई को भी तेजस्वी ने 15 साल के शासन में हुई ‘भूल’ के लिए माफी मांगने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 'तब हम तब बहुत छोटे थे, उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश को लालूजी की जरूरत: तेजस्वी

पार्टी के स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दौर से देश गुजर रहा है तो उसके लिए संसद में लालू प्रसाद यादव की सबसे ज्यादा जरूरत है.

खासतौर से आज संसद में लालू जी को होना चाहिए, सब लोग उनकी कमी को महसूस कर रहे हैं
तेजस्वी यादव

बता दें कि चारा घोटाले के एक मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव कई महीनों रिम्स में भर्ती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो कई बीमारियों से पीड़ित हैं और उनके जमानत के लिए परिवार और पार्टी कोशिशों में जुटी हुई है. बता दें कि साल 1997 में 5 जुलाई को ही राष्ट्रीय जनता दल का गठन हुआ था. लालू प्रसाद यादव ने कुछ बड़े नेताओं के साथ जनता दल से अलग होकर इस पार्टी की नींव रखी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×