ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चुनाव में दिखेगी बिहार की पॉलिटिक्स, पूर्वांचली वोटर पर नजर

वोटिंग 8 परवरी को, नतीजे 11 फरवरी को

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही बिहार के कई स्थानीय दलों ने राष्ट्रीय राजधानी के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. सभी की निगाहें दिल्ली में बसे पूर्वाचल के लोगों का वोट बटोरने पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने जहां दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है. हालांकि आरजेडी झारखंड की तर्ज पर कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव मैदान में उतरने का मन बना रही है. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने भी दिल्ली के चुनावी मैदान में दमखम दिखाने की रणनीति बनाई है.

30-35 सीटों पर जेडीयू की नजर

जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी के मुताबिक, दिल्ली में उनके दल की तैयारी करीब 30 से 35 सीटों पर लड़ने की है. उन्होंने कहा कि

दिल्ली में जेडीयू के समर्थक पहले से हैं और इस चुनाव की तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही है. उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली में किसी से भी गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि इस चुनाव की जिम्मेदारी बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा को दी गई है.
केसी त्यागी, महासचिव, जेडीयू

दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वाचल के लोग रहते हैं. इसी के भरोसे जेडीयू यहां से कुछ सीट हासिल करने की उम्मीद में है. पिछले दिनों बदरपुर में पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सभा कर चुनाव का माहौल बनाने की कोशिश कर चुके हैं.

संजय झा कहते हैं कि ‘बिहार में नीतीश कुमार के काम की दिल्ली में भी सराहना होती है. इसका भी असर पड़ेगा.’ उन्होंने कहा कि अभी सीटों की संख्या पर फैसला नहीं हुआ है.

आरजेडी भी आजमा रही किस्मत

बिहार में विपक्षी दलों का नेतृत्व कर रहे आरजेडी ने भी दिल्ली में अपने वजूद को तलाशने का मन बनाया है. आरजेडी ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है, मगर साथ ही पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर भी आश्वस्त है.

आरजेडी प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा,

पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस बात की हरी झंडी मिल गई है कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ा जाए. पार्टी करीब एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला ले चुकी है.
मनोज झा, सासंद आरजेडी

जीतन राम मांझी की ‘हम’ पार्टी को भले ही पहले बिहार और इसके बाद झारखंड में बड़ी हार का सामना करना पड़ा हो, मगर मांझी के हौसले अभी कम नहीं हुए हैं. अब मांझी दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं.

‘हम’ के प्रवक्ता दानिश रिजवान कहते हैं कि पार्टी ने दिल्ली की चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है, मगर वह इसके लिए योग्य प्रत्याशी की तलाश कर रही हैं.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×