बिहार (Bihar) जेडीयू के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की तैयारी में हैं. नालंदा के भतहर हाई स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महाचिव स्व चंदेश्वर प्रसाद सिंह के प्रतिभा अनावरण समारोह में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ लालन सिंह ने शिरकत की. इस दौरान जेडीयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलावा स्थानीय विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात कही.
राजीव रंजन उर्फ लालन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने के लिए अन्य पार्टियों से बातचीत चल रही है.
जेडीयू के अध्यक्ष राजीव रंजन ने इस मौके पर राज्य के 38 जिलों से आए शिक्षकों से नीतीश कुमार को पीएम बनाने में सहयोग मांगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब भी टीवी खोलिए देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की बात की जा रही है. यह देश सभी धर्म के लोगों का है, इस लिए देश की राजनीति अब करबट ले रही है.
इसके बाद उन्होंने आम जनता के सामने पीएम नरेंद्र मोदी का एक ऑडियो जारी किया, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सीबीआई के खिलाफ आवाज उठाई थी और आज उसी सीबीआई के सहारे बिहार के नेताओं को डराने का काम कर रहे हैं. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना आकार क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने की बात कर रहे थे. इसी लिए हमलोग ने एनडीए को लात मार दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)