ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेणुका की हंसी ठहाका नहीं अट्टहास है, माफी मांगे कांग्रेस: बीजेपी 

रेणुका हंसी प्रकरण और गर्माया, कांग्रेस खफा लेकिन बीजेपी ने भी किया वार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद में रेणुका चौधरी की हंसी को बीजेपी ने ठहाका नहीं अट्टहास करार दिया है. बीजेपी ने कहा कि हम चाहते हैं कि मीडिया इसे चैनलों पर दिखाए कि रेणुका किस तरह हंसी थीं. वह दिखाए कि कांग्रेस अपने सदस्यों को संसद में कैसा अभद्र व्यवहार करना सिखाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि संसद में रेणुका की इस हंसी पर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. दरअसल रेणुका के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि वह पीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगी.

भूपेंद्र यादव ने रेणुका की हंसी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, उन्होंने कहा, इसको ठहाका नहीं अट्टहास कहते हैं, जिस प्रकार से हंसी थी कि अगर कोई बच्चा सुन ले तो डर जाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम की टिप्पणी और रेणुका का गुस्सा

इस मुद्दे पर गुरुवार को राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ और कुछ देर के लिए राज्यसभा की कार्रवाई रोक दी गई. यह मामला बुधवार का है, जब राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते वक्त पीएम मोदी के भाषण के दौरान रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंसने लगीं. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने जब रेणुका चौधरी को इस बात के लिए डांटा तो मोदी ने नायडू से कहा, सभापति जी मेरी आपसे विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम की इस टिप्पणी के बाद रेणुका कुछ कहती दिखाई दीं लेकिन सांसदों के शोर में यह नहीं सुनाई पड़ा. बाद में संसद से बाहर निकलते वक्त रेणुका ने कहा कि पीएम ने उनके खिलाफ निजी टिप्पणी है. यह महिला के गरिमा के खिलाफ है.

इस मुद्दे पर गुरुवार को राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ और कुछ देर के लिए राज्यसभा की कार्रवाई रोक दी गई. यह मामला बुधवार का है जब राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते वक्त पीएम मोदी के भाषण के दौरान रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंसने लगीं. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने जब रेणुका चौधरी को इस बात के लिए डांटा तो मोदी ने नायडू से कहा, सभापति जी मेरी आपसे विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस लाऊंगी : रेणुका चौधरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×