ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे के घर जाएंगे अमित शाह, क्या खत्म होंगी दूरियां

बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए ‘समर्थन के लिए संपर्क’ कार्यक्रम की शुरुआत की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ‘समर्थन के लिए संपर्क' अभियान के तहत बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने उनके घर जाएंगे. पालघर उपचुनाव में शिवसेना कैंडिडेट की बीजेपी के हाथों हार के बाद दोनों की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है. बीजेपी से नाराज चल रहे गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने पालघर में अलग कैंडिटेट उतारे थे. लेकिन इस सीट पर बीजेपी विजयी रही. ऐसे में शाह और उद्धव की मुलाकात को आगे की रणनीति के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘शिवसेना के साथ सुलह की कोशिश’

‘‘अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से मिलने के लिये वक्त मांगा है. इसके बाद उन्हें मुलाकात के लिये बुधवार का वक्त दिया गया है. एनडीए के सहयोगी एक-एक कर बीजेपी को छोड़ रहे हैं. बीजेपी के खिलाफ लोगों में नाराजगी है इसलिए अब पार्टी ने सुलह के उपाय करने शुरू कर दिये हैं. 
संजय राउत, नेता, शिवसेना
0

बीजेपी के साथ नहीं रहेगा गठबंधन

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन नहीं रहेगा. राउत ने कहा कि पार्टी प्रमुख ठाकरे ने काफी सोच-विचार करने के बाद यह तय किया कि हम कोई गठबंधन नहीं करेंगे. यह फैसला लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया. मैं नहीं समझता कि इस रुख में कोई बदलाव होगा.

ये भी पढ़ें- शरद पवार का शिवसेना को ऑफर,1977 जैसे हालात,सब मिलकर दें BJP को मात

पालघर उपचुनाव को हमने अकेले लड़ा और हमने दिखाया कि हम अकेले भी चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि हम हार गये, लेकिन यह संदेश सबको गया. हमें इस चुनाव में लाखों वोट मिले, जहां हमने कभी अकेले कोई चुनाव नहीं लड़ा था.
संजय राउत, शिवसेना
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 चुनाव की तैयारी शुरू

बीजेपी नेता सुधीर मुनगंतीवार ने कहा है कि ठाकरे के साथ शाह की यह मुलाकात पार्टी की देशव्यापी ‘समर्थन के लिए संपर्क' अभियान के तहत हो रही है. इसका महाराष्ट्र में पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीटों पर हाल में हुए उपचुनाव से कोई लेना देना नहीं है. यह 2019 के चुनावों को लेकर संपर्क का एक प्रयास है.

बीजेपी नेता के मुताबिक, शिवसेना अध्यक्ष के साथ-साथ शाह समाज के विभिन्न वर्गों से करीब 15-20 लोगों से मुलाकात करेंगे. मोदी सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा करने पर बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए ‘समर्थन के लिए संपर्क' कार्यक्रम की शुरुआत की है.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढे़ं- उद्धव ठाकरे की उलझन, BJP के साथ रहें या अलग हो जाएं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×