ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री ने मास्क न लगाया, अखबार ने चेहरा छिपाया, महोदय ने मानी गलती

चारों तरफ से जमकर आलोचना के बाद नरोत्तम मिश्रा ने मास्क वाले बयान पर मांगी माफी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को ही सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी के सामने कहा कि वो मास्क नहीं पहनते हैं और इसमें क्या हुआ. उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ और सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. इसके बाद मंत्री जी को बात समझ आई और उन्होंने अब आखिरकार माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी हमारे मुंह से ऐसे शब्द निकल जाते हैं जो दिल की भावनाओं के विपरीत होते हैं.

इससे पहले मंत्री के इस बयान को लेकर दैनिक भास्कर अखबार ने बिना चेहरे के उनकी फोटो अखबार में छापी थी और लिखा था- "हम आपका चेहरा नहीं लगाते"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के गृहमंत्री ने चारों तरफ से हो रही आलोचना के बाद मान लिया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना कितना जरूरी है. उन्होंने खुद मास्क पहनने की बात तो की लेकिन लोगों को भी मास्क पहनने की सलाह दे डाली. नरोत्तम मिश्रा ने कहा,

“कल मास्क के संबंध में जो शब्द मेरे मुंह से निकले वो पूर्णत: गलत थे. मुझे स्वंय को अपने शब्दों से पीड़ा हुई, ये शब्द प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के एकदम विपरीत थे. इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं, गलती मानता हूं. सभी समाज के लोगों से और आवाम से प्रार्थना करता हूं कि वो मास्क पहनें और कोविड के सभी नियमों का पालन करें.”

ऐसे में जब खुद प्रधानमंत्री कई बार बोल चुके हैं कि चाहे वो प्रधान हो या फिर प्रधानमंत्री कोरोना के नियम सबके लिए बराबर होने चाहिए. साथ ही मास्क पहनने को बेहद जरूरी बताया था. लेकिन इसी बीच उन्हीं की पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भरी सभा में मास्क नहीं पहनने को काफी छोटी बात बता दिया.

मंत्री ने मास्क को लेकर क्या कहा था?

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा राज्य सरकार की गरीब कल्याण योजना 'सम्बल' के एक कार्यक्रम के लिए इंदौर में थे. इस कार्यक्रम के दौरान जब वो मीडिया से बात कर रहे थे तो उन्होंने मास्क नहीं पहना था. इस पर एक पत्रकार ने मंत्री जी से सवाल पूछ लिया तो उन्होंने कहा,

‘मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता, इसमें क्या होता है, पहनता नहीं हूं मैं’
0

अब जब मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं और कई मंत्री और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में राज्य के गृहमंत्री का ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आना काफी शर्मनाक है. मंत्री ने पत्रकारों के सवाल पर भले ही ये बयान दिया, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि उन्होंने कुछ ऐसा कहा है, जिसका समर्थन उनकी खुद की पार्टी के नेता नहीं कर सकते हैं.

मंत्री जी के तैश में आकर दिए गए इस बयान को लेकर इंदौर के अखबार दैनिक भास्कर ने उन्हें उन्हीं के तरीके से जवाब दिया. मंत्री जी ने कहा था कि, मैं मास्क नहीं लगाता तो अखबार ने उनकी फोटो से उनके चेहरे को हटाते हुए लिखा- "हम आपका चेहरा नहीं लगाते". जिसके बाद सोशल मीडिया पर अखबार इस कटिंग को खूब शेयर किया गया.

चारों तरफ से जमकर आलोचना के बाद नरोत्तम मिश्रा ने मास्क वाले बयान पर मांगी माफी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×