ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र सरकार पर भरोसा नहीं, इसलिए लोग नहीं मान रहे नियम- राणे

BJP नेता नारायण राणे ने महाराष्ट्र सरकार पर बोला हमला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में कोरोना से हालात चिंताजनक बने हुए हैं, लेकिन इसे लेकर लगातार राजनीति भी जारी है. अब बीजेपी नेता नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, राज्य में लोग कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों की जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं, क्योंकि वो महाराष्ट्र सरकार में विश्वास नहीं रखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नारायण राणे का उद्धव सरकार पर हमला

कभी शिवसेना और कांग्रेस सदस्य रह चुके, बीजेपी सांसद नारायण राणे ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर कोरोना के मुद्दे को लेकर हमला बोला.

“महाराष्ट्र के लोग जानबूझकर सरकार द्वारा लागू किए गए कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों को तोड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें सरकार पर विश्वास नहीं है. वहीं राज्य के दुकानदारों ने भी सरकार के आदेशों की अवहेलना कर दी है. राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंधों का हवाला देकर महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा दिया.”
नारायण राणे, बीजेपी सांसद

नारायण राणे ने कहा कि, “राज्य में कोरोना के संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका एक प्रमुख कारण यह है कि सरकार इस महामारी को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं कर रही है. राज्य में कोविड से अब तक 60,000 लोगों की मौत हो गई है. इन मौतों के जिम्मेदार सीएम उद्धव ठाकरे हैं. पूरे देश में हुई मौतों में से 41 फीसदी मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं.”

0

महाराष्ट्र में कड़े प्रतिबंध लागू

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में प्रतिबंध कड़े कर दिए गए हैं, जो कि 1 मई तक लागू रहेंगे. इसके तहत सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और गतिविधियों के लिए जरूरी नियम लागू किए गए हैं.

वहीं, बीजेपी कोरोना के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार को लगातार घेरती आई है, बीजेपी नेताओं ने राज्य में कोरोना से खराब हुए हालात को लेकर उद्धव सरकार पर अपनी नाकामियों को छुपाने का आरोप लगाया है. 15 अप्रैल को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 61,695 मामले सामने आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×