ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम माधव की भविष्यवाणी, साल 2047 तक देश में रहेगा BJP का राज

राम माधव ने त्रिपुरा में किया बीजेपी की लंबी सरकार का दावा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद बीजेपी नेताओं में जबरदस्त कॉन्फिडेंस दिख रहा है. बीजेपी के महासचिव राम माधव ने अब दावा कर दिया है कि उनकी पार्टी आजादी के 100 साल पूरे होने तक देश की सत्ता में रहेगी. उन्होंने कहा है कि बीजेपी अब 2047 तक केंद्र में रहने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंबे समय तक चलेगी सरकार

बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि देश को आज एक मजबूत और सशक्त सरकार मिल चुकी है. अब ये सरकार आगे लंबे समय तक चलने वाली है. राम माधव ने आगे कहा-

देश को आजादी मिलने के बाद 1950 से लेकर 1977 तक कांग्रेस सरकार लगातार सत्ता में रही. ये सबसे लंबा शासनकाल था. लेकिन आज मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मोदी जी इस रिकॉर्ड को भी तोड़ने वाली है, मोदी जी की सरकार लंबे समय तक चलने वाली है

त्रिपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में राम माधव ने दावा किया कि जब देश की आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब केंद्र की सत्ता में बीजेपी की ही सरकार होगी. बीजेपी लोगों को एक ऐसा अच्छा शासन देने वाली है कि 2047 में जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब बीजेपी ही सत्ता में रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह भी कर चुके हैं भविष्यवाणी

ऐसा नहीं है कि राम माधव ही पहले बीजेपी नेता हैं, जिन्होंने ऐसी भविष्यवाणी की हो. उनसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के दौरान मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने भी कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी कर दी थी. लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने दावा किया था कि 2019 का चुनाव बीजेपी ही जीतेगी और अगले 50 सालों तक बीजेपी को हरा नहीं पाएगा. उनके इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने उन पर जमकर हमला बोला था. विपक्षी नेताओं ने शाह को अहंकारी बता दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×