ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट खेलने सोनीपत पहुंचे तिवारी, सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल नहीं

हरियाणा के सोनीपत में क्रिकेट खेलते नजर आए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. भले ही कुछ चीजों की इजाजत मिल गई है, लेकिन लोगों को अब भी घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है. अब इसी लॉकडाउन के बीच बीजेपी के सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें तिवारी अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं. क्रिकेट का जुनून तिवारी को हरियाणा के सोनीपत तक ले गया, जहां वो कोरोना की फिक्र को हवा में उड़ाते हुए क्रिकेट खेलते नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से बीजेपी के सांसद तिवारी कई सालों से क्रिकेट खेलते आए हैं. उन्हें इससे पहले भी कई बार ग्राउंड पर शॉट लगाते हुए देखा गया. लेकिन इस बार वो लॉकडाउन के बीच हरियाणा के सोनीपत के शेखपुरा पहुंचे और वहां एक क्रिकेट एकेडमी में मैच खेलने लगे. लेकिन इस दौरान कई बार सांसद को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ते हुए देखा गया.

मनोज तिवारी ने ग्राउंड पर और ग्राउंड के बाहर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का नियमों के मुताबिक पालन नहीं किया. इसके अलावा ग्राउंड के बाहर तिवारी बिना मास्क के दिखे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई.

AAP ने उठाए सवाल

दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने तिवारी के क्रिकेट खेलने को लेकर जमकर हमला बोला है. पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि,

“ऐसे में जब मजदूर पैदल चल रहे हैं, कई घटनाएं हुई हैं और देश कोरोना से लड़ रहा है तो कैसे एक जिम्मेदार नेता क्रिकेट खेलने में अपना वक्त कैसे बिता सकता है? उन्हें इतना वक्त कैसे मिल गया? वहीं जो हरियाणा सरकार दिल्ली के डॉक्टरों को भी एंट्री देने से मना करती है, उसने मनोज तिवारी को कैसे राज्य में आने दिया?”
संजय सिंह, AAP सांसद
0

तिवारी ने भी किया था मैच को लेकर ट्वीट

रविवार को सोनीपत क्रिकेट खेलने पहुंचे मनोज तिवारी ने खुद भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. तिवारी इस वीडियो में शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ तिवारी ने ट्विटर पर लिखा,

“ईश्वर सबको खेल भावना से ओतप्रोत रखे.. सब स्वस्थ रहें.. सबकी इम्युनिटी मजबूत रहे..”
मनोज तिवारी

बता दें कि तिवारी ने लॉकडाउन के बीच पहले भी क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया था, लेकिन उस दौरान वो अपने आवास के ही गार्डन में क्रिकेट का मजा ले रहे थे. लेकिन इस बार वो लोगों के बीच पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग को अनदेखा किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×