गुजरात चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीजेपी को करारा झटका लगा है. किसानों के सवालों पर महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद नानाभाऊ पटेल ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. राज्य की भंडारा गोंदिया लोक सभा सीट से बीजेपी के सांसद नानाभाऊ पटोले ने संसद की सदस्यता छोड़ दी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज के तरीके पर भी सवाल उठाया है
. पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दों को उन्होंने जोर-शोर से पार्टी और सरकार के अंदर उठाया लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. इसके बाद उन्होंने ये मुद्दे मीडिया के सामने उठाए.
किसानों के मुद्दे पर सरकार से तनातनी
पटोल ने 2014 में एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल को हराया था. महाराष्ट्र में किसानों की समस्याओं को लेकर वह सरकार से नाराज चल रहे थे. पटोले का कहना है कि केंद्र में बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने किसानों के सवाल उठाए थे, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया.
पटोले पिछले काफी समय से बीजेपी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज चल रहे थे. पटोले का आरोप था कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री के सामने किसानों के मुद्दे उठाए थे, जिसे नहीं सुना गया था. इसके बाद उन्होंने ये बात मीडिया में भी कही थी. तभी से पीएम उनसे नाराज चल रहे थे.
इससे पहले गुजरात में कोडिनार सीट से बीजेपी के एमएलए ने टिकट बंटवारे से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी. हार्दिक पटेल के वफादार रहे निखिल सवानी ने भी कुछ दिनों पहले रिश्वतखोरी का आरोप लगा कर पार्टी छोड़ दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)