ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक चुनावः येदियुरप्पा समेत 72 BJP कैंडिडेट की लिस्ट जारी

विधानसभा चुनाव में मुख्य तौर पर कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस चुनावी मैदान में है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की पहली लिस्ट जारी की है. बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने पहली सूची में 72 उम्मीदवारों को जगह दी है. इसमें बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा और सीनियर लीडर जगदीश शेट्टार का भी नाम शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकारपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे येदियुरप्पा

येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं राज्य के सीनियर लीडर जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सेंट्रल से और के एस ईश्वरप्पा शिमोगा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरेंगे. बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसद बी श्रीरामुलू को भी चुनावी मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनावः 10 बातें जान जाइए और बन जाइए एक्सपर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी के टॉप लीडर ने रविवार रात मुलाकात करके उम्मीदवारों के नाम तय किए. पार्टी के सीनियर लीडर जे पी नड्डा ने समिति की बैठक के बाद 72 उम्मीदवारों के नाम जारी किए.
विधानसभा चुनाव में मुख्य तौर पर कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस चुनावी मैदान में है
पीएम मोदी और अमित शाह ने टॉप लीडर के साथ मिलकर नाम तय किए
(फोटोः Altered By Quint)
0

12 मई को राज्य में चुनाव

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होगी. 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे. 25 अप्रैल को इनकी जांच होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है. चुनाव परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढे़ं-कर्नाटक चुनावः किन जातियों के पास है सत्ता की चाबी?

224 सीटों के लिए होनेवाले विधानसभा चुनाव में मुख्य तौर पर कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस चुनावी मैदान में है. 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 122 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी. बीजेपी और जेडीएस को 40-40 सीटें मिली थीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

कर्नाटक में चुनाव में जीत के लिए सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही पार्टियां चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. वहीं इन दोनों राष्ट्रीय दलों के बीच कर्नाटक की राजनीति में असर रखने वाली जेडीएस भी सत्ता में सेंध लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनावः जानिए पिछले तीन चुनावों के ट्रेंड

(इनपुटः PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×