ADVERTISEMENTREMOVE AD

"अगले 100 दिन अहम": BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले PM मोदी, पार्टी वर्कर्स को दिया यह काम

BJP National Convention में पीएम मोदी ने कहा, "विपक्ष के नेता भी 'एनडीए सरकार 400 पार' के नारे लगा रहे"

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी (BJP) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. रविवार, 18 फरवरी को इस अधिवेशन का दूसरा दिन था. इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपनी-अपनी बात रखी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने 400 पार का नारा एक बार फिर दुहराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए 100 दिन का टास्क तय करते हुए कहा कि अगले 100 दिन में हर नए मतदाता, हर लाभार्थी तक पहुंचना है. उन्होंने कहा, ''हमें हर किसी का विश्वास हासिल करना है.''

"विपक्ष के नेता भी 'एनडीए सरकार 400 पार' के नारे लगा रहे"

पीएम मोदी ने यहां कहा, "पिछले दस साल में भारत ने जो उपलब्धि हासिल की है, वो अभूतपूर्व है. वो गाजे-बाजे के साथ दुनिया बोल रही है. आज देश को विकसित भारत के संकल्प के साथ जोड़ दिया है. अब देश न छोटे सपने देख सकता है और न छोटे संकल्प ले सकता है. सपने और संकल्प विराट होंगे. ये सपना भी है और संकल्प भी है कि भारत को विकसित बनाना है. अगले 5 साल महत्वपूर्ण है, अगले पांच साल में बहुत काम करना है. अगले पांच साल में लंबी छलांग लगाना है. लेकिन सारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जरूरी है सरकार में बीजेपी की जोरदार वापसी होगी."

"विपक्ष के नेता भी एनडीए सरकार 400 पार के नारे लगा रहे हैं. एनडीए के 400 पार के माइलस्टोन के लिए बीजेपी को 370 का आंकड़ा पार करना होगा."
पीएम मोदी

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "पूरा देश मानता है कि 10 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों का गरीबी रेखा से निकालना छोटी उपलब्धि नहीं है. हमने देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाई है. हमने गरीब-मिडिल क्लास का जीवन बेहतर किया है."

0

"2014 से पहले महिलाओं को सुरक्षा की चिंता थी"

पीएम मोदी ने अपने भाषण में राम मंदिर, महिला आरक्षण समेत कई उपलब्धियों को गिनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों के लिए हमने पीएम जनमन योजना बनाई. रेहड़ी पर काम करनेवाले को पीएम स्वनिधि योजना बनाई. बेटियों के लिए हमने समाजिक चेतना और कड़े कानून का सहारा लिया. पूरे देश में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का कैंपेन चला. महिलाओं के लिए मातृवंदना योजना के तहत 3.50 करोड़ बहनों को मदद दी. 5 करोड़ गर्भवती महिलाओं को हेल्थ चेकअप दिया. प्रयास यही था कि माता-शिशु के जीवन पर खतरा कम किया जा सके.

"2014 से पहले महिलाओं को सुरक्षा की चिंता थी. हमने रेप के मामले में फांसी की साजिश सुनिश्चित की. मैं देश का पहला पीएम, जिसने शौचालय का मुद्दा लालकिला से उठाया. मैं पहला पीएम जिसने महिलाओं के सुरक्षा की आवाज उठाई. बीजेपी सरकार ने महिलाओं का जीवन आसान बनाने के लिए कदम उठाया. हमने उज्ज्वला योजना के तहत गैस दिया. बहनों को जलनल योजना से जोड़ा. महिलाओं को मुद्रा लोन दिया. बेटियों को नौकरी देने में आसानी हो, इसके लिए कई कदम उठाए. एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया. प्रेगनेंसी लीव बढ़ाया. महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने में दिक्कत थी. उसको भी दूर किया. सेना में महिलाओं की भर्ती की. हमने सैनिक स्कूल के दरवाजे महिलाओं के लिए खोल दिए. आनेवाले समय में महिलाओं के लिए अवसर ही अवसर है."
पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं को ड्रोन मिलेंगे. ड्रोन दीदी से खेती में आधुनिकता आएंगी. विश्वकर्मा योजना से महिलाएं सशक्त होंगी. गांव के पास ही बेहतर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनेंगे, जो बेटिया खेल में कमाल करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×