ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में CM पद के लिए BJP संसदीय बोर्ड तय करेगा उम्मीदवारः राजनाथ 

बीजेपी के दिग्‍गज नेता राजनाथ सिंह ने क्षेत्रीय राजनीति में वापस जाने से किया इनकार.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पार्टी का चेहरा बनाए जाने की चर्चा चल रही है. मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित किए जाने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा.

अब तक संसदीय बोर्ड में इस बारे में (उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर) कोई चर्चा नहीं हुई है. उचित समय आने पर पार्टी संसदीय बोर्ड चर्चा करेगा और इस पर फैसला करेगा.
राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री

राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में स्थिति को देखते हुए पार्टी मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने पर फैसला लेगी. यह पूछे जाने पर कि असम में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के कारण ही बीजेपी राज्य में सत्ता में आई और बिहार चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं किए जाने के कारण ही पार्टी वहां चुनाव हार गई, इस पर सिंह ने अलग तर्क दिया. उन्‍होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी और इसके बगैर ही पार्टी ने वहां जीत हासिल की.

प्रदेश की राजनीति में जाने से राजनाथ का इनकार

हालांकि राजनाथ सिंह ने राज्य की राजनीति में वापसी से इनकार किया और कहा कि पार्टी में ऐसे कई सक्षम नेता हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को किसे अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए, इस संबंध में उनकी निजी राय पूछे जाने पर सिंह ने बताया कि वे संसदीय बोर्ड के सामने अपने विचार रखेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×