ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी नगर निकाय चुनावः 28 वादों के साथ BJP ने जारी किया घोषणा पत्र

बीजेपी प्रदेश लगाया आरोप कहा- पिछली सरकारों ने बीजेपी के महापौरों और पार्षदों के काम करने में बाधाएं डालीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में बीजेपी ने पर्यावरण, पेयजल और स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था को विशेष प्राथमिकता दी है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रदेश मुख्यालय पर नगरीय निकाय चुनाव का संकल्‍प पत्र जारी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहता है बीजेपी का संकल्प पत्र?

  • स्‍वच्‍छता, पर्यावरण, पेयजल, स्‍ट्रीट लाइट्स की व्‍यवस्‍था को संकल्‍प पत्र में विशेष प्राथमिकता
  • व्‍यक्तिगत शौचालयों की अनुदान राशि बढ़ाकर 20 हजार करने का संकल्‍प
  • घुमंतू पशुओं के लिए कांजी हाउस की मृत प्राय हो चुकी व्‍यवस्‍था को पुनर्जीवित करके व्‍यवस्थित करेंगे
  • महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था
  • मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर निःशुल्क वाईफाई की व्यवस्था

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने अपने कार्यकाल में हमारे महापौरों और पार्षदों के काम करने में बाधाएं डालीं. उन्होंने नये बनाए गए नगर निगमों के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ का आभार भी जताया.

जीत का नया रिकॉर्ड बनाएगी बीजेपी

घोषणा पत्र जारी होने के मौके पर मौजूद उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह ही निकाय चुनाव में भी नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें यूपी से जीतीं. इसके बाद यूपी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को बहुमत हासिल हुआ. इसी तरह से निकाय चुनाव में भी बीजेपी जीत का नया रिकॉर्ड बनाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×