ADVERTISEMENTREMOVE AD

चव्हाण के बयान पर BJP का वार, कहा-‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’ नाम रखें

संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस हिंदुओं का कर रही है अपमान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के सीनियर लीडर और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को 'मुस्लिम लीग कांग्रेस' नाम देते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर हिंदुओं का अपमान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय जनता पार्टी (BJP)के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा,

कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर सरकार बनाती है. कांग्रेस के नेता कहते हैं कि वो सिर्फ मुस्लिमों के लिए किसी सरकार में शामिल है, तो आखिर हिंदुओं, सिखों, पारसियों ने आखिर क्या गुनाह किया है?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, संबित पात्रा ने ये बातें अशोक चव्हाण के एक बयान के जवाब में दिया है. अशोक चव्हाण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अशोक चव्हाण कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस शिवसेना की सरकार में इसलिए शामिल हुई क्योंकि मुस्लिम समुदाय ने जोर दिया कि अगर वो सरकार में शामिल नहीं होते हैं, तो बीजेपी सत्ता में आ जाएगी. ये वीडियो नांदेड़ में नागरिकता कानून के खिलाफ एक रैली का बताया जा रहा है.

इसी बयान पर संबित पात्रा ने कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा,

“2008 में समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने हिंदू आंतकवाद पर उंगली उठाई. 2006 में मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. 2004 में सोनिया जी ने कांची कामकोटि के शंकराचार्य को गिरफ्तार कराया.”

आगे संबित ने कहा, "11 जुलाई 2018 को राहुल गांधी ने साफ कहा कि हां कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है. 9 जुलाई 2018 को कांग्रेस के जेड ए खान कहते हैं कि देश के हर जिले में शरिया कोर्ट की वकालत होनी चाहिए."

संबित पात्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के साथ-साथ AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने ओवैसी पर नए जिन्ना बनने की कोशिश करने वाला तक बता दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×