अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने और गुदगुदाने वाले मशहूर बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव अब राजनीति के अखाड़े में उतर गए हैं. उन्होंने लखनऊ में गुरुवार को सर्व समभाव पार्टी (एसएसपी) के नाम से नई पार्टी बनाने का ऐलान किया. राजपाल ने कहा कि वह विवाद की नहीं, संवाद की राजनीति करने आए हैं.
उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उनका अंदाज अलग होगा. वह अपनी पार्टी के जरिए लोगों की सेवा करना चाहते हैं.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आपके पास आया हूं. लेकिन यह स्पष्ट कर दूं कि यह पार्टी चुनावी मौसम का मेंढक नहीं है. हमारे लंबे अभियान की यह शुरुआत है. हम आंदोलन का फैशन चलाकर सत्ता हासिल करने की जुगत करने वाली जमात नहीं हैं, हम आपस में सीधा संवाद करने, पीड़ा को साझा करने तथा समस्याओं का हल तलाशने और विवाद खत्म करने के लिए जूझने वाली जमात हैं.राजपाल यादव, बॉलीवुड कॉमेडी एक्टर
हास्य कलाकार ने कहा, "हम विकास के पक्षधर हैं, लेकिन मेट्रो बनने से पहले गन्ना किसानों के बकाये की पाई-पाई चुकता होते देखना चाहते हैं. हम एक्सप्रेस-वे के समर्थक तो हैं, लेकिन उससे पहले गांव-गांव तक सड़कें बनना देखना चाहते हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)