ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन पर मोदी सरकार की नीति पर चिंता के बीच, अगले हफ्ते भारत आएंगे बोरिस जॉनसन

कोरोना वायरस महामारी के कारण ब्रिटिश पीएम का भारत दौरा इससे पहले कई बार रद्द हो चुका है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन-रूस संकट के बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson India Visit), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिजनेस और सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए अगले हफ्ते भारत आएंगे. जॉनसन अपने दो दिन के दौरे के लिए 21 अप्रैल को भारत आएंगे. इस दौरान वो दिल्ली के साथ-साथ गुजरात का भी दौरा करेंगे.

कोरोना वायरस महामारी के कारण ब्रिटिश पीएम का भारत दौरा इससे पहले कई बार रद्द हो चुका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दौरे पर कहा, "पीएम मोदी के निमंत्रण पर, यूके के पीएम बोरिस जॉनसन 21-22 अप्रैल 2022 को भारत की अपनी आधिकारिक पहली यात्रा करेंगे. 21 अप्रैल को गुजरात का दौरा करेंगे और 22 अप्रैल को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. दोनों प्रधानमंत्री रोडमैप 2030 के अनुपालन की समीक्षा करेंगे."

भारत दौरे को लेकर ब्रिटिश पीएम ने कहा, "भारत की मेरी यात्रा उन चीजों के लिए होगी, जो हमारे दोनों देशों के लोगों के लिए असल में महत्वपूर्ण हैं - रोजगार पैदा करने से लेकर आर्थिक विकास, ऊर्जा, सुरक्षा और रक्षा तक."

कहा जा रहा है कि ब्रिटिश पीएम के इस दौरे का एक मकसद भारत को रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए मनाना है. पिछले महीने, विदेश सचिव लिज ट्रस ने रूस के खिलाफ मजबूत प्रतिबंध लगाने और बिजनेस, रक्षा, ऊर्जा और फूड सिक्योरिटी पर अधिक निकटता से सहयोग करने के प्रयास में भारत का दौरा किया था.

रूस-यूक्रेन संकट पर भारत का अब तक का स्टैंड न्यूट्रल रहा है और उसने सीधे तौर पर रूस की आलोचना नहीं की है.

यूक्रेन दौरे के बाद रूस ने जॉनसन को किया बैन

रूस ने यूक्रेन में युद्ध पर ब्रिटेन के "शत्रुतापूर्ण" रुख को लेकर पीएम बोरिस जॉनसन और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के रूस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. विदेश सचिव लिज ट्रस, रक्षा सचिव बेन वालेस और 10 अन्य वरिष्ठ नेताओं - जिनमें ज्यादातर कैबिनेट के सदस्य हैं - को भी बैन कर दिया गया है.

मॉस्को ने कहा कि ये फैसला ब्रिटेन के यूक्रेन पर हमले के बाद से उसके खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में किया गया है.

बोरिस जॉनसन ने हाल ही में युद्धग्रस्त यूक्रेन का दौरा किया था. जॉनसन 10 अप्रैल को यूक्रेन पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी और कीव की सड़कों पर स्थिति का जायजा लिया था.

ब्रिटेन समेत ज्यादातर यूरोपीय देश, अमेरिका और कनाडा ने यूक्रेन पर रूस के हमले की आलोचना की है और रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×