ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस दिन पार्टी आलाकमान कहेगा, इस्तीफा दे दूंगा: येदियुरप्पा

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि जिस दिन पार्टी आलाकमान उन्हें पद छोड़ने के लिए कहेगा, वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके साथ ही येदियुरप्पा ने रविवार को कहा, "जो भी मेरे खिलाफ बोलता है, उसकी अफवाहों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. अगर मेरा आलाकमान चाहेगा कि मैं इस्तीफा दे दूं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं खुद राज्य के विकास के लिए काम कर रहा हूं.''

उन्होंने यह भी कहा, ‘’मुझे नहीं लगता कि कर्नाटक में बीजेपी में कोई वैकल्पिक नेतृत्व नहीं है. कई नेता हैं जो सक्षम हैं.’’

येदियुरप्पा के ये बयान ऐसे वक्त में सामने आए हैं, जब सीपी योगेश्वर, राज्य के पर्यटन मंत्री, वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बसनगौड़ा पाटिल यतनाल सहित कई बीजेपी नेता येदियुरप्पा के खिलाफ बयान दे रहे हैं और कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं.

विधायकों और मंत्रियों की ओर से मुख्यमंत्री पद छोड़ने की मांग को लेकर, येदियुरप्पा ने कहा, ''मैं, आलाकमान से मेरे खिलाफ की गई शिकायत, कुछ विधायकों और मंत्रियों की ओर से मेरे खिलाफ आलाकमान को लिखे गए लेटर से संबंधित किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता.''

बता दें कि सीपी योगेश्वर ने एक बयान में कहा था कि मुख्यमंत्री शासन नहीं कर रहे हैं, बल्कि, उनके बेटे शासन कर रहे हैं और कर्नाटक के मंत्रालयों को कंट्रोल कर रहे हैं.

इसके अलावा बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा था कि नेतृत्व बदलना चाहिए क्योंकि उनके (येदियुरप्पा के) बेटे राज्य पर शासन कर रहे हैं. कई अन्य नेताओं ने पार्टी आलाकमान के नेताओं से मुलाकात की है और कर्नाटक में नेतृत्व बदलने की मांग की है.

इस बीच, कर्नाटक के डिप्टी सीएम सीएन अश्वतनारायण ने मुख्यमंत्री के पक्ष में बात की है और कहा है, "उनके पद छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है. ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है. उन्होंने केवल एक बयान दिया कि वह पार्टी के किसी भी फैसले का पालन करने को तैयार हैं, क्योंकि वह पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×