ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने बर्थडे पर SP-BSP कार्यकर्ताओं से मांगा ये तोहफा

जानिए- प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने क्या कहा?

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जन्मदिन के मौके पर अपनी पार्टी और समाजवादी पार्टी के लोगों से आपसी गिले-शिकवे भुलाकर चुनावी तैयारियों में जुटने की अपील की है. मायावती ने अपने बर्थडे के मौके पर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

मायावती ने कहा कि वह एसपी और बीएसपी के लोगों से कहना चाहती हैं कि वे पुराने गिले-शिकवे भूलकर और अपने निजी स्वार्थों को किनारे कर गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को एतिहासिक जीत दिलाएं. मायावती ने कहा कि यही उनके लिए असली बर्थडे गिफ्ट होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने क्या कहा?

  • देश के सबसे बड़े प्रदेश में बीएसपी ने बीती 12 जनवरी को एसपी के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है
  • इस गठबंधन से खासतौर पर बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों की नींद उड़ी हुई है
  • उत्तर प्रदेश ही तय करता है कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी और कौन देश का प्रधानमंत्री बनेगा
  • यूपी में बने इस गठबंधन को देशहित में कामयाब बनाने के लिए बीएसपी और एसपी के लोगों से अपील है कि वे अपने सभी पुराने गिले-शिकवे भुलाकर, निजी स्वार्थों को किनारे करके, सभी विरोधियों के साम-दाम-दंड-भेद समेत सभी हथकंडों से सावधानी बरतते हुए गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को एतिहासिक कामयाबी दिलाएं.
  • यही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा और कीमती तोहफा होगा
  • यही अपील मैं देश के बाकी राज्यों में अपनी पार्टी के लोगों से करती हूं
  • बाकी के जिन राज्यों में इस चुनाव को लेकर हमारी पार्टी के साथ गठबंधन हो चुका है, उनसे भी मैं इसी तोहफे की अपील करती हूं
  • बीएसपी और एसपी के कार्यकर्ता सारी कटुता और गिले शिकवे भुला दें
  • अब तक जो हुआ सो हुआ, अब मिलकर काम करेंगी दोनों पार्टियां
  • बीजेपी और कांग्रेस को काफी कुछ सबक सीखने की जरूरत है
  • कांग्रेस और बीजेपी को जुमलेबाजी और धन्नासेठ परस्त नीतियों से सबक लेना चाहिए
  • कांग्रेस की ताजा बनी सरकारों के खिलाफ भी विरोध शुरू हो गया है
  • किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की वकालत क्यों की गई है
  • भूमिहीन किसानों का क्या होगा? भूमिहीन किसान महाजन और साहूकारों से कर्ज लेते हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×