ADVERTISEMENTREMOVE AD

माया का मध्यप्रदेश में कांग्रेस को झटका, छत्तीसगढ़ में जोगी के साथ

अजीत जोगी होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. लंबे वक्त से चली आ रही कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए मायावती ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में बीएसपी अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बीएसपी अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी.

इससे पहले खबरें आ रहीं थी कि मायावती की पार्टी बीएसपी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है. लेकिन मायावती के ऐलान ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में BSP का JCC(J) के साथ गठबंधन

छत्तीसगढ़ में बीएसपी अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCC) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में बीएसपी 35 और JCC 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी. बीएसपी 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अगर बीएसपी-जेसीसी गठबंधन जीतता है तो अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे.
मायावती, बीएसपी चीफ

छत्तीसगढ़ के लिए चुनावी गठबंधन का ऐलान करते हुए मायावती ने कहा कि समान विचारधारा वाले दोनों दलों के बीच हुए इस ऐतिहासिक गठबंधन से छत्तीसगढ़ के लोगों को मजबूत क्षेत्रीय विकल्प मिलेगा.

छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है. सत्ता का दुरुपयोग, पैसे का दुरुपयोग, प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करके वो फिर से सत्ता में आना चाहती है. अब हमारा गठबंधन हो गया है. मायावती जी औऱ हम लोग मिलकर उनको (बीजेपी) अवश्य रोक लेंगे.
अजीत जोगी, जेसीसी चीफ

अजीत जोगी होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

BSP-JCC गठबंधन की ओर से अजीत जोगी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. गठबंधन के ऐलान को लेकर जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बीएसपी चीफ मायावती के नेतृत्व में समान विचारधारा के अन्य दलों को भी सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देकर गठबंधन का स्वरूप बढ़ाया जाएगा, ताकि दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़वासियों की आवाज उठाई जा सके.

0

मध्य प्रदेश में भी BSP का कांग्रेस को झटका

मध्य प्रदेश में भी बीएसपी ने अपने 22 उम्मीदवारों का ऐलान कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही मध्य प्रदेश में भी बीएसपी से गठबंधन करने की कांग्रेस की आस खत्म हो गई है.

बीएसपी चीफ मायावती ने मध्य प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश में बीएसपी के प्रदेश प्रभारी राम अचल राजभर ने 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. बता दें कि इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×