ADVERTISEMENTREMOVE AD

By Election: मैनपुरी लोकसभा और 5 राज्यों की विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग

By Election Date: 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे, मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई थी मैनपुरी लोकसभा सीट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

State By Election Date: चुनाव आयोग ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri By election) समेत पांच राज्यों में विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर उपचुनाव होने हैं. जबकि मैनपुरी लोकसभा सीट, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी.

पांचों विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी. इनके लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. जबकि अपना फॉर्म उठाने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

  • ओडिशा- पदमपुर सीट

  • राजस्थान- सरदारशहर

  • बिहार- कुरहानी

  • छत्तीसगढ़- भानुप्रतापपुर

  • उत्तर प्रदेश- रामपुर (नंबर-3)

बता दें रामपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान विधायक थे. पिछले दिनों हेट स्पीच मामले में उन्हें सजा सुनाए जाने के बाद, उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी, जिससे यह सीट खाली हुई थी. ध्यान रहे इसी तरह से मुजफ्फरनगर के खतौली से विधायक विक्रम सैनी को भी सजा हुई है, लेकिन उनकी विधायकी बरकरार है. इस संबंध में जयंत चौधरी ने विधानसभा स्पीकर को खत भी लिखा है.

पढ़ें ये भी: गहलोत Vs पायलट: नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए इम्तिहान की घड़ी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×