ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के बाद नसबंदी की मांग कर रहे हैं बीजेपी नेता गिरिराज सिंह

भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का 16 फीसदी है और हर साल ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या के बराबर बढ़ोत्तरी होती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को पटना में कहा कि नोटबंदी के बाद देश में नसबंदी के लिए कानून बनना अत्यंत आवश्यक है.

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह बीजेपी के दूसरे वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने नोटबंदी के बाद नसबंदी की वकालत की है. पिछले सप्ताह पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने कहा था कि नसबंदी देश की जनसंख्या नियंत्रण में मददगार साबित होगी.

गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को इसे अपनाना चाहिए. देश जनसंख्या विस्फोट से जूझ रहा है, जिसे तुरंत नियंत्रित करने की जरूरत है.

भारत की जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या का 16 फीसदी है और हर साल ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या के बराबर इसमें बढ़ोत्तरी होती है.
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

हिन्दुत्व की राजनीति के चैंपियन हैं गिरिराज

इसी साल अक्टूबर में सिंह ने कहा था कि हिन्दुओं को अधिक बच्चे पैदा कर देश में उनकी जनसंख्या बढ़ाने पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए. गिरिराज बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं.

इनपुट IANS से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×