ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रबाबू नायडू का सीधा हमला, अमित शाह की चिट्ठी झूठ का पुलिंदा 

चंद्रबाबू नायडू के आरोपों पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी प्रतिक्रिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चंद्रबाबू नायडू ने पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर अब तक का सबसे तीखा हमला किया है. नायडू ने अमित शाह के खुले खत को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.

आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीए) से अलग होने को लेकर बीजेपी चीफ अमित शाह ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के नाम खुला खत लिखा था. जिसके बदले में नायडू ने बुरी तरह फटकार लगाई.

नायडू ने शाह पर खत में झूठी जानकारी देने का आरोप लगाया. नायडू ने कहा कि खत में लिखा गया है कि केंद्र ने आंध्र को काफी फंड दिया, जोकि सरासर गलत है.

अमित शाह का खत झूठ का पुलिंदा है. उनके खत से उनकी मानसिकता जाहिर होती है. केंद्र पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष लाभ दे रहा है... लेकिन क्या आंध्र प्रदेश को उतने लाभ दिए गए? अमित शाह ने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्र ने आंध्र प्रदेश को काफी फंड दिया, लेकिन हमने उसका इस्तेमाल नहीं किया. अमित शाह ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आंध्र प्रदेश सरकार अयोग्य है. हमारी सरकार जीडीपी और कृषि के मामले में अच्छा कर रही है. हमारी सरकार को कई अवॉर्ड मिले हैं. यही हमारी योग्यता है. वह (बीजेपी) झूठ क्यों फैला रही है?
चंद्र बाबू नायडू, मुख्यमंत्री आंध्रप्रदेश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने चंद्र बाबू नायडू के आरोपों को गलत ठहराया

चंद्र बाबू नायडू की ओर से अमित शाह पर लगाए गए आरोपों पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हाराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नायडू के आरोपों का जवाब दिया. जीवीएल ने कहा कि अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए काम किए हैं, ऐसे में नायडू का उन्हें झूठा बताना गलत है.

बीजेपी सभी राज्यों की मदद कर रही है. विपक्ष शासित राज्यों ने भी केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप नहीं लगाया. अमित शाह ने खत में कुछ भी झूठ नहीं लिखा है. चंद्रबाबू नायडू का आरोप गलत है. टीडीपी के एनडीए से अलग होने के पीछे विकास का कोई लेना-देना नहीं है. 
जीवीएल नरसिम्हा राव

अमित शाह ने खुले खत में क्या लिखा?

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर टीडीपी के एनडीए से अलग होने के बाद बीजेपी चीफ अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को खत लिखा. खुले खत में शाह ने टीडीपी के फैसले को राजनीति से प्रेरित और एकतरफा करार दिया. शाह ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विकास को लेकर मोदी सरकार की प्रतिबद्धता दृढ़ है और इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.

शाह ने लिखा-

बीजेपी हमेशा से ही विकास और काम करने की राजनीति में भरोसा रखती है और यही हमारा प्रेरणा स्रोत है. आंध्र प्रदेश के बंटवारे से लेकर आज तक बीजेपी ने हमेशा आंध्र प्रदेश के लोगों की आवाज को उठाया है और लोगों के हितों के लिए काम किया है. हम लगातार तेलगु लोगों और तेलगु राज्य के हित के बारे में सोचते हैं. कांग्रेस ने प्रदेश के बंटवारे में लोगों के हितों का ख्याल नहीं रखा, जिसकी वजह से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है. कांग्रेस ने बंटवारे के दौरान लोगों की संवेदना का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा.

चंद्रबाबू नायडू को 2014 के लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए शाह ने लिखा कि जब राज्यसभा और लोकसभा में आपकी पार्टी के पास पर्याप्त संख्या नहीं थी तब भी बीजेपी ने इस बात को प्राथमिकता से सदन में उठाया और प्रदेश के लोगों को न्याय दिलाने की बात कही थी.

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×