ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चे ने पूछा-कैसे बनें अच्छे नेता,मंत्री बोले-कलेक्टर का कॉलर धरो

वीडियो पर बवाल मचने के बाद मंत्री ने दी सफाई

छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मंत्री जी बच्चों को अच्छा और बड़ा नेता बनने के गुर सिखाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो पर बवाल तब शुरू हुआ जब मंत्री ने बच्चों को बताया कि बड़ा नेता बनने के लिए उन्हें पहले कलेक्टर और एसपी का कॉलर पकड़ना होगा.

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री इस वीडियो में स्कूली बच्चों के साथ बैठे दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया,

“एक बच्चे से जब पूछा गया कि क्या बनोगे तो उसने बताया कि नेता बनूंगा. उस बच्चे ने मुझसे उल्टा सवाल किया कि आप इतने बड़े नेता बने तो कैसे बने? मुझे क्या करना पड़ेगा? मैंने उसे कहा कि कलेक्टर और एसपी का कॉलर पकड़ो तब नेता बनोगे.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री कवासी लखमा का ये वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचना शुरू हो गया. लोगों ने लगातार इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. जिससे विपक्षी नेताओं ने जमकर उन्हें निशाने पर लिया. बता दें कि इससे पहले भी कई बार नेताओं के अधिकारियों को धमकाने और उनका अपमान करने के वीडियो सामने आए हैं. फिर चाहे वो पुलिस अधिकारी हों या फिर प्रशासनिक अधिकारी हर किसी पर नेताओं की दबंगई कोई नई नहीं है.

बवाल के बाद सफाई

छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने अपने विवादित बयान पर बवाल शुरू होने के बाद सफाई दी है. उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, मैंने बच्चों से पूछा कि वो क्या बनना चाहते हैं. जिनमें से कुछ ने कहा कि वो नेता बनना चाहते हैं. उन्होंने पूछा कि आप कैसे नेता बने? मैंने उन्हें बताया कि अगर उन्हें नेता बनना है तो लोगों की सेवा करनी होगी. उनके लिए कलेक्टर ऑफिस में भी लड़ना पड़ सकता है. मंत्री ने कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×