ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज शांति बहाली के लिए रखेंगे उपवास, कहा- बातचीत के रास्ते खुले

शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों से बातचीत के लिए सरकार हमेशा तैयार है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन के हिंसक होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सफाई दी है. सीएम शिवराज ने कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकारी की प्राथमिकता है, अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग युवाओं को भड़का रहे हैं साथ ही उनके हाथों में पत्थर भी थमा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों से बातचीत के लिए सरकार हमेशा तैयार है. बातचीत के लिए सारे रास्ते खुले हैं. शिवराज सिंह ने शांति बहाली के लिए शनिवार से दशहरा मैदान में उपवास रखने की भी घोषणा की.

उन्होंने लोगों से अपील की है वो उनसे मिले और इस मुद्दे पर बातचीत करें.

फैल रही है हिंसा की आग

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. भोपाल के फंदा इलाके में आगजनी और पुलिस पर पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 27 लोगों को गिरफ्तार किया.

पिछले नौ दिन से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान यह पहला मौका है, जब किसान भोपाल जिले में हिंसा पर उतरे. फंदा, भोपाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर है.

भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक रमन सिंह सिकरवार ने बताया, ‘‘कुछ अज्ञात लोगों ने कांग्रेस के प्रदर्शन के समीप एक ट्रक को आग लगा दी. इसके बाद कुछ लोगों ने खजूरी पुलिस थाना इलाके के फंदा में पथराव कर दिया.'' उन्होंने कहा कि पुलिस ने 19 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, क्योंकि वे उपद्रव कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×