ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु पहुंचा PM का शुभकामना संदेश, तिहाड़ से चिदंबरम का जवाब

चिदंबरम के बर्थडे पर पीएम मोदी ने तमिल में भेजी थी शुभकामना संदेश की चिट्ठी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

INX मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता पी. चिदंबरम दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बीते 16 सितंबर को उनका जन्मदिन था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामना संदेश वाली चिट्ठी चिदंबरम के तमिलनाडु स्थित पैतृक आवास पर पहुंची. बाद में पीएम मोदी का ये शुभकामना संदेश तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम तक पहुंचाया गया.

अब चिदंबरम ने पीएम मोदी की ओर से भेजे गए शुभकामना संदेश का उल्लेख करते हुए उन पर कटाक्ष किया है. चिदंबरम ने कहा है कि जांच एजेंसियों की ओर से ‘उत्पीड़न’ बंद किए जाने के बाद वह मोदी की इच्छा अनुसार जनता की सेवा जारी रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम के बर्थडे पर पीएम मोदी की चिट्ठी

चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश वाली चिट्ठी को पूर्व वित्त मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करने के साथ टिप्पणी पोस्ट की है. इसमें चिदंबरम ने कहा-

‘‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, मेरे जन्मदिन पर आपकी तरफ से शुभकामनाएं पाकर सुखद आश्चर्य हुआ. यह पत्र मेरे गांव के पते पर भेजा गया था और फिर वहां से मेरे पास आया.”

चिदंबरम ने तमिल में लिखी गई प्रधानमंत्री मोदी की चिट्ठी के मजमून का उल्लेख करते हुए तंज भरे लहजे में कहा-

‘‘जैसा कि आपकी इच्छा है, मैं जनता की सेवा करना जारी रखना चाहता हूं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी जांच एजेंसियां मुझे ऐसा करने से रोक रही हैं. वर्तमान में मुझे परेशान किया जा रहा है. यह उत्पीड़न खत्म होने के बाद मैं अपने लोगों के बीच वापस लौटूंगा. आप और मैं लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’  

बता दें, आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम को पिछले दिनों अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इन दिनों वह तिहाड़ में बंद हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×