ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस-NCP का फॉर्मूला तय, पृथ्वीराज चव्हाण ने दी ये जानकारी

शरद पवार और सोनिया गांधी ने 9 सितंबर की मुलाकात में महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति की मुहर लगाई 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन का फॉर्मूला तय हो गया है. दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर लड़ेंगीं. छोटी पार्टियों के लिए 38 सीटें छोड़ी गई हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने क्विंट को बताया कि सीटों के बंटवारे का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगीं.
0

2014 में अलग-अलग लड़ी थीं कांग्रेस और एनसीपी

2014 में कांग्रेस और एनसीपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था और इसका दोनों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन इस बार इस हश्र से बचने के लिए कांग्रेस-एनसीपी ने साथ मिल कर लड़ने का फैसला किया है. 9 सितंबर को एनसीपी चीफ शरद पवार ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दौरान विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई. माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे के सवाल पर इस मुलाकात में मुहर लग गई थी.कुछ दिन पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनसीपी और कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में हो चुके हैं शामिल

हाल में एनसीपी के कई नेताओं के बीजेपी में शामिल हो जाने की वजह से पार्टी को करारा झटका लगा है. पवार ने बीजेपी पर पार्टी तोड़ने का भी आरोप लगाया था.ऐसे हालात में एनसीपी के लिए कांग्रेस से गठबंधन काफी मददगार हो सकता है. कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन बीजेपी और शिवसेना के बीच होने वाले गठबंधन को कड़ी टक्कर दे सकता है. हालांकि एनसीपी और कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ आने से बीजेपी के हौसले काफी बुलंद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना भी अलग-अलग लड़े थे. 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी सबसे अधिक 27.8 फीसदी वोट के साथ 122 सीटें जीतने में कामयाब रही. शिवसेना ने 19.3 फीसदी वोट के साथ 63 सीटें जीती थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×