कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के लिए पांच और छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए एक उम्मीदवार के नामों को मंजूरी दी है.
ये हैं कांग्रेस के पांच उम्मीदवार
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक गनगोह विधानसभा सीट से नोमान मसूद, लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, माणिकपुर से रंजना पांडे, प्रतापगढ़ से नीरज त्रिपाठी और जैदपुर से तनुज पूनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. तनुज पूनिया पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया के बेटे हैं, जबकि नोमान मसूद कांग्रेस नेता इमरान मसूद के भाई हैं.
इसके अलावा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से देवती कर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है.
हमीरपुर में 23 सितंबर को मतदान
बता दें कि यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. सोमवार को बीजेपी ने हमीरपुर से युवराज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. इससे पहले, समाजवादी पार्टी ने हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डॉ. मनोज प्रजापति को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर मतदान 23 सितंबर को होगा, जबकि नामांकन 28 अगस्त से किए जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के आधार पर उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 7 सितंबर रखी गई है, जबकि वोटिंग 23 सितंबर को और मतगणना 27 सितंबर को होगी.
BSP अकेले लड़ेगी उपचुनाव, उम्मीदवारों का ऐलान
BSP अध्यक्ष मायावती ने सभी 13 विधानसभा सीटों पर अकेले उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है. यह पहला मौका है जब BSP उपचुनाव लड़ने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी ने 13 में से 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं.
- घोसी - अब्दुल कय्यूम अंसारी
- माणिकपुर - राजनारायण निराला
- हमीरपुर - नौशाद अली
- जैदपुर - अखिलेश अंबेडकर
- बलहा - रमेश गौतम
- टूंडला - सुनील कुमार चित्तौड़
- लखनऊ कैंट - अरुण द्विवेदी
- प्रतापगढ़ सदर - रंजीत सिंह पटेल
- रामपुर - जुबेर मसूद खान
- गोविंद नगर (कानपुर) - देवी प्रसाद तिवारी
- इगलास - अभय कुमार
- जलालपुर - राकेश पांडेय
यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की जरूरत इसलिए है, क्योंकि कई मौजूदा विधायक लोकसभा के लिए चुने गए हैं, जबकि हमीरपुर की सीट बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को अयोग्य करार दिए जाने की वजह से खाली हुई है. चंदेल हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए गए हैं.
ये भी पढ़ें - डीके शिवकुमार को ED ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने फाड़े कपड़े
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)