ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया की विपक्ष से अपील- 2024 जीतने के लिए साथ काम करने के सिवा कोई चारा नहीं

Sonia Gandhi ने विपक्षी दलों से कई मुद्दों को लेकर की चर्चा, नेताओं ने रखे अपने विचार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई, जिसमें तमाम बड़े विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया. आने वाले चुनावों और कई मुद्दों को लेकर ये विपक्षी नेताओं की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. संसद के मानसून सत्र में विपक्षी दलों ने एक साथ तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम किया था. जिसमें वो काफी हद तक सफल भी रहे. यही वजह है कि अब विपक्षी दलों ने एक बार फिर एकजुट होकर आगे की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां

जैसा कि पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि विपक्षी दलों की ये बैठक 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर काफी अहम है. अब सोनिया गांधी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि, कुल मिलाकर 2024 के लिए एक लक्ष्य तैयार किया जा रहा है. जिसमें सभी एक विचारधारा के साथ देश के लोगों को एक ऐसी सरकार देंगे जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और संविधान के सिद्धांतों पर भरोसा करती हो.

जरूरतमंद लोगों को सीधा पैसा ट्रांसफर की मांग

सोनिया गांधी ने आगे बताया कि, कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई बार चिट्ठी भी लिखी. जिसमें मांग की गई थी कि लोगों के खाते में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर किया जाए. खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनकी आजीविका पर कोरोना महामारी का गहरा असर हुआ है.

सोनिया गांधी ने मानसून सत्र को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी के घमंड और जिद के चलते संसद का मानसून सत्र पूरी तरह से धुल गया, क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती थी कि जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर कोई चर्चा हो. सोनिया ने कहा कि,

पेगासस इनमें से एक बड़ा मुद्दा था, जिससे हर नागरिक के जीवन पर असर पड़ सकता है. साथ ही तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और पिछले 9 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हुई. हमने रोजमर्रा की चीजों में लगातार हो रही महंगाई और लोकतंत्र के तमाम संस्थानों पर हो रहे हमलों को लेकर भी केंद्र सरकार का विरोध किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता-उद्धव ने वैक्सीन को लेकर लगाए आरोप

इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बताया कि, बैठक में एनसीपी चीफ शरद पवार जी ने कहा कि, नई मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन जिसे गृहमंत्री लीड कर रहे हैं वो कैसे राज्य सरकारों के संवैधानिक अधिकारों और जिम्मेदारियों के साथ हस्तक्षेप कर रही है.

वहीं इस बैठक में ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर गैर बीजेपी शासित राज्यों के लिए वैक्सीन सप्लाई को लेकर आरोप लगाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी की बुलाई गई इस वर्चुअल बैठक में कुल 19 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में एनसीपी चीफ शरद पवार, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, डीएमके के एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, शरद यादव, और सीताराम येचुरी जैसे नेता शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बैठक का हिस्सा रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×