ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेल की कीमतों को लेकर ‘बंद’ पर कांग्रेस को मिला इन दलों का समर्थन

कांग्रेस ने कहा-  इस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर आम आदमी की जेब से 11 लाख करोड़ रुपये लूटा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस के 'भारत बंद' को अब तक विपक्ष की 18 छोटी-बड़ी पार्टियों का समर्थन मिला है.

कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ''कुल 18 पार्टियां भारत बंद का समर्थन कर रही हैं. सोमवार को निश्चित तौर पर भारत बंद कामयाब होगा.''

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने तकरीबन सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से बात की है. तृणमूल कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया है, लेकिन वह इसमें भाग नहीं लेगी. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार होने की वजह से तृणमूल कांग्रेस वहां जनजीवन ठप करने के पक्ष में नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने बुलाया भारत बंद

कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 10 सितंबर को 'भारत बंद' बुलाया है. पार्टी ने सभी सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 'भारत बंद' का समर्थन करें. कांग्रेस का कहना है कि उसकी ओर से बुलाया गया 'भारत बंद' सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि आम जनता को दिक्कत नहीं हो.

कांग्रेस को इन दलों का मिला समर्थन

पार्टी सूत्रों का कहना है कि 'भारत बंद' के लिए समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल (एस), राष्ट्रीय लोकदल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कई अन्य दल समर्थन कर रहे हैं.

0

पेट्रोल की कीमतों को लेकर कांग्रेस के निशाने पर पीएम

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को बताना चाहिए कि 'उनकी सरकार फेल है.'

‘प्रधानमंत्री ने वो कर दिखाया जो 70 साल में नहीं हुआ. 70 साल में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमत सर्वाधिक स्तर पर है. क्या पेट्रोल की कीमत शतक लगाएगी? जब हमारी सरकार थी, तो सब्सिडी वाला सिलेंडर 414 रुपये था और इनकी सरकार में इसका दाम दोगुना बढ़ गया है. डीजल की कीमत बढ़ने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. इस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर आम आदमी की जेब से 11 लाख करोड़ रुपये लूटा है.’
आरपीएन सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता ने 10 सितंबर को पार्टी के बुलाए 'भारत बंद' का जिक्र करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का बंद नहीं, बल्कि जनता का ‘भारत बंद’ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×