ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, विपक्ष की एकजुटता पर हुई बात

Mamata Banerjee दिल्ली में विपक्ष को लामबंद करने में जुटी हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) दिल्ली दौरे पर हैं और तमाम बड़े विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. इसी क्रम में ममता ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. ममता बनर्जी ने इस मुलाकात को लेकर बताया था कि सोनिया ने उन्हें चाय पर बुलाया है, जहां कुछ मुद्दों पर भी चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि जब ममता बनर्जी 10 जनपथ पहुंचीं तो वहां सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेगासस से लेकर कोरोना पर हुई बात

सोनिया से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने बताया कि, सोनिया जी ने मुझे चाय पर आमंत्रित किया था. राहुल गांधी जी भी वहीं मौजूद थे. हमने यहां राजनीतिक हालातों पर आम चर्चा की. साथ ही कोरोना के हालात, पेगासस और विपक्ष की एकजुटता पर भी बात हुई. ये काफी अच्छी मुलाकात रही. मुझे लगता है कि भविष्य में इसके सकारात्मक नतीजे निकलकर आएंगे.

ममता ने इस दौरान एक बार फिर तमाम विपक्षी नेताओं को मैसेज देते हुए कहा कि, मैं अकेली कुछ नहीं हूं. बीजेपी को हराने के लिए सभी को एक साथ आना होगा. सभी को साथ काम करना होगा. मैं लीडर नहीं हूं, मैं कैडर हूं. मैं जमीन से आने वाली शख्स हूं.

सोनिया से मुलाकात के मायने?

बता दें कि ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं और यहां वो आने वाले चुनावों के लिए विपक्ष को लामबंद करने की कोशिश में जुटी हैं. ममता पहले ही कह चुकी हैं कि बीमारी का इलाज जल्दी शुरू करना होगा, नहीं तो देर हो जाएगी. अब सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर भी उन्होंने विपक्षी एकजुटता को लेकर उनसे चर्चा की. क्योंकि देश में कांग्रेस फिलहाल सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, इसीलिए सोनिया गांधी को साथ लेकर चलना काफी जरूरी है. ममता चाहती हैं कि कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, शिवसेना, एसपी, बीएसपी और आरजेडी जैसे तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर 2024 के लिए एक मोर्चा बनाएं.

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अब ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जा रही हैं. ठीक इसी तरह ममता कुछ और विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×