समाजवादी पार्टी में मची खलबली पर अन्य दल भी खुलकर प्रतिक्रिया देने लगे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता एनडी तिवारी ने मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर पार्टी की कमान अखिलेश यादव को सौंपने को की अपील की है. तिवारी ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी में बढ़ रहे विवादों से बेहद दुखी हैं.
पिछले कुछ समय से समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद को लेकर मैं बहुत दुखी हूं. मैंने आपको सदा छोटे भाई और श्री अखिलेश यादव को अपने भतीजे के रूप में देखा है. मेरा सुझाव और विनम्र निवेदन है कि आप अपने पुत्र अखिलेश यादव को पार्टी का दायित्व सौंपें और पूरा आशीर्वाद दें.एनडी तिवारी, नेता, कांग्रेस
अखिलेश की तारीफ की
पत्र में एनडी तिवारी ने अखिलेश की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि अपनी योग्यता तथा विनम्र स्वभाव के कारण अखिलेश यादव आज देश की युवा पीढ़ी के एक अग्रणी नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं और सभी पार्टियों के नेता इस सत्य को स्वीकार करते हैं और मुक्तकंठ से उनकी सराहना भी करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)