ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश: SP, BSP और RLD के लिए सात सीटें छोड़ेगी कांग्रेस

समाजवादी पार्टी के लिए मैनपुरी, फिरोजाबाद और कन्नौज सीट छोड़ी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस पार्टी उत्तरप्रदेश में विपक्ष के लिए सात सीटें छोड़ रही है. इनमें समाजवादी पार्टी के लिए मैनपुरी, फिरोजाबाद और कन्नौज सीट छोड़ी जा रही है. वहीं आरएलडी के अजीत सिंह और जयंत चौधरी जहां से चुनाव लड़ेंगे, उस सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. कांग्रेस ने यह भी तय किया है कि जिस सीट से मायावती चुनाव लड़ेंगी, उस सीट को पार्टी छोड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें महागठबंधन ने अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अपना कैंडिडेट खड़ा नहीं करने का ऐलान किया था.

उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ देश में फासीवादी माहौल बन रहा है. लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हो रही है. सरकार विपक्ष की बात को सुनना नहीं चाहती. ’ राज बब्बर ने आगे कहा,

जवाहर लाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक, कांग्रेस पार्टी हमेशा से विपक्ष की बात सुनती रही है. कई बार विपक्ष के नेताओं को संसद तक पहुंचाने में कांग्रेस ने मदद की है. कई बार दूसरी विचारधाराओं के लोगों को सरकार में शामिल किया गया. इसलिए हमने तय किया है कि कांग्रेस उत्तरप्रदेश में 7 सीटें विपक्ष की अन्य पार्टियों के लिए छोड़ेगी.
राज बब्बर, कांग्रेस नेता

बता दें मैनपुरी से मुलायम सिंह, कन्नौज से डिंपल यादव और फिरोजाबाद से रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं. इन सीटों पर आमतौर पर मुलायम सिंह के परिवार के लोग ही चुनाव लड़ते हैं.

उत्तरप्रदेश में कांग्रेस दो सीटों पर कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाले अपना दल का सहयोग भी ले रही है. शनिवार को कृष्णा पटेल के दामाद ने कांग्रेस की सदस्यता भी ले ली है.

पढ़ें ये भी: लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी, जानिए कौन कहां पहुंचा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×