ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस MP वसंतकुमार का कोरोना संक्रमण से निधन, PM ने जताया दुख

पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे कांग्रेस सांसद

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी खुद कांग्रेस की तरफ से दी गई है. 70 वर्षीय सांसद करीब दो हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी. जिसके बाद वसंतकुमार ने शुक्रवार शाम अंतिम सांसें लीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार के निधन पर कांग्रेस के तमाम नेताओं के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा,

“लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार के निधन पर गहरा दुख हुआ. सोशल सर्विस और बिजनेस में उनका योगदान उल्लेखनीय था. जब भी मेरी उनसे बातचीत हुई मैंने हमेशा तमिलनाडु के विकास के लिए उनके जुनून को देखा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति”

वसंतकुमार, वसंत एंड को कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेल चेन के प्रमोटर भी थे, उन्हें कोरोनावायरस पॉजिटिवि पाए जाने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांसद कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता कुमारे आनंदन के छोटे भाई थे, जिनकी बेटी वर्तमान में तेलंगाना की उपराज्यपाल हैं. वसंतकुमार 2019 में कन्याकुमारी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. उस समय, वह तमिलनाडु के नंगुनेरी सीट से विधायक थे, सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था.

वसंत एंड को कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेल चेन देश की सबसे बड़ी दुकानें की चेन में से एक है, जिसमें 90 दुकानें है, जिनकी शाखा तमिलनाडु, बेंगलुरु और पुदुचेरी में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×