ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार गठन पर कांग्रेस-NCP में बनी सहमति, अब शिवसेना से होगी बात

कांग्रेस और एनसीपी के बीच सभी आम मुद्दों पर सहमति बनी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का सरकार बनाने का रास्ता अब थोड़ा साफ नजर आ रहा है. गुरुवार को शरद पवार के घर पर कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में दोनों पार्टियों के बीच शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए सभी मुद्दों पर सहमति भी बन गई है. शुक्रवार को इन मुद्दों पर मुंबई में शिवसेना नेताओं के साथ बातचीत की जाएगी और सहमति बनने के बाद सरकार गठन का ऐलान किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद पवार के घर बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया से कहा, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सभी आम मुद्दों पर सहमति बन गई है. अब हम मुंबई में एनसीपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. उनको इस बारे में जानकारी देंगे.

एनसीपी नेताओं को सभी मुद्दों के बारे में जानकारी देने के बाद शिवसेना से बातचीत की जाएगी. शिवसेना के साथ सभी मुद्दों पर आम राय बन जाने के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी कि हमारे गठबंधन का स्ट्रक्चर क्या होगा. 
पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस नेता

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. 1 दिसंबर से पहले सब कुछ हो जाएगा. तीनों पार्टियों के नेता मुंबई में एक बैठक करेंगे.

महाराष्ट्र में क्या रहे नतीजें?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि शिवसेना 56, एनसीपी 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर अपना कब्जा किया था. शिवसेना और बीजेपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन सरकार बनाने को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी. शिवसेना ने सीएम पद को लेकर 50:50 का मुद्दा उठाया था, जिसे बीजेपी मानने को तैयार नहीं हुई, जिसके बाद दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया.

इन सबके बीच राज्यपाल ने बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया, लेकिन कोई भी पार्टी बहुमत नहीं जुटा सकी. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×