ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी संसदीय दल की नेता चुनी गईं, वोटर को कहा- शुक्रिया

निचले सदन के लिए चुना जा सकता है नेता

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोनिया गांधी को एक बार फिर कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है. लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की पहली बैठक हुई. इस बैठक में नए चुनकर आए सभी सांसद शामिल हुए. इस मौके पर सोनिया गांधी ने 12.13 करोड़ मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चुनाव नतीजों के बाद 25 मई को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक हुई थी. जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल थे. इस बैठक में राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, हालांकि बाकी नेताओं के मनाने के बाद राहुल ने अपना इस्तीफा नहीं दिया

राहुल गांधी हुए शामिल

सांसदों की इस पहली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए. राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल हुआ था. कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें मनाने की भी कोशिश की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद मंथन चल रहा है. सभी बड़े नेता खुद सामने आकर जिम्मेदारी ले रहे हैं और इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं. कई प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में अब कांग्रेस की आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए क्या रणनीति होती है, इस पर भी बातचीत हो सकती है. हालांकि खबरें ये भी थीं कि राहुल गांधी की जगह अगले कुछ महीनों में किसी और को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है. क्योंकि राहुल इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं. लेकिन इस पर पार्टी की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कांग्रेस ने हाल ही में अपने किसी भी प्रवक्ता को टीवी डिबेट में शामिल न करने का भी फैसला लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×